- Home
- Entertianment
- TV
- बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर सास ससुर को लंच पर लेकर गई टीवी की सिमर, पति और ननद भी थे साथ
बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर सास ससुर को लंच पर लेकर गई टीवी की सिमर, पति और ननद भी थे साथ
मुंबई. टीवी की सिमर के नाम से फेसम दीपिका कक्कड़ इन दिनों टीवी शो कहां हम कहां तुम में नजर आ रही है। अक्सर शो की शूटिंग में बिजी रहने वाली दीपिका ने अपने शेड्यूल से टाइम निकाला और फैमिली को लंच पर लेकर गई। उन्होंने पति, सास-ससुर और ननद के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- 'where there is only love ❤️⚫️'. उन्होंने इस पोस्ट में हार्ट इमोजी भी लगाया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका पति और ननद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने लखनऊ गईं थीं। यहां उन्होंने पति और ननद के साथ दही जबेली का मजा लिया और स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी उठाया। बता दें कि दीपिका अपनी सास के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करतीं हैं। जब वे बिग बॉस जीतकर घर आईं थी तो उन्होंने कहा था कि जीते हुए रुपयों से अम्मी के घर खरीदूंगी।
| Published : Dec 14 2019, 12:48 PM IST
बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर सास ससुर को लंच पर लेकर गई टीवी की सिमर, पति और ननद भी थे साथ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।
25
दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से निकाह किया था। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका हिंदू से मुस्लिम बनीं थी।
35
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं पुणे की रहनेवाली हूं। 2006 में जॉब के लिए मुंबई आई थी। पापा आर्मी ऑफिसर हैं और मां हाउसवाइफ।" उन्होंने बताया था "शुरुआत में मैं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी। मुझे उनकी ड्रेसिंग स्टाइल, खासकर साड़ी अट्रैक्ट करती थी। जेट एयरवेज के साथ मैंने 3 साल जॉब भी की, लेकिन बैक पेन की वजह से मुझे वो जॉब छोड़ना पड़ी।"
45
एयरहोस्टेस की जॉब छोड़ने के बाद दीपिका ने एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी। उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनवाया और ऑडिशन्स देने लगीं। "मेरे पेरेंट्स इस डिसीजन से खुश थे। उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं लिया।"
55
दीपिका को पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है।