- Home
- Entertianment
- TV
- क्या 45 साल की एकता कपूर करने जा रही इस शख्स से शादी, दिया ऐसा इशारा कि खड़े हुए सवाल
क्या 45 साल की एकता कपूर करने जा रही इस शख्स से शादी, दिया ऐसा इशारा कि खड़े हुए सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक शख्स के साथ फोटो सेयर की है। इस फोटो में दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं। फोटो देखते ही सोशल मीडिया पर फैन्स और फ्रेंड्स के रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
फोटो एकता कपूर अपने खास दोस्त के साथ बेहद कैंडिड मूड में सेल्फी क्लिक करती हुईं दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- और हम यहां हैं... आपको जल्दी ही बताएंगे।
एकता की फोटो देख लोगों बधाई देना शुरू कर दी है। कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें इस बात का इंतजार नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं, एकता की इस फोटो पर उनके साथ दिखने वाले इस खास दोस्त यानी तनवीर बुकवाला ने भी कुछ ऐसा कमेंट किया है कि जिसके बाद इनकी शादी को लेकर कयास लगने लगे हैं।
तनवीर ने कमेंट किया- इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का वक्त आ गया है। इसके बाद तो फैन्स से पूछना शुरू कर दिया कि एकता कब शादी करने वाली है। तनवीर की बात करें तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायोडाटा में खुद को प्रोड्यूसर और लेखक बताया। तनवीर ने इंस्टाग्राम पर एकता संग कई सेल्फी शेयर की हुई हैं। दोनों पिछले करीब एक दशक से दोस्त हैं।
एकता कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। यहां तक की अपने छोटे भाई तुषार कपूर के नक्शे कदम पर चलते हुए वो पिछले साल सरोगेसी के जरिए एक बेटे रवि कपूर की मां भी बन गई हैं। पिछले साल 27 जनवरी को उनके बेटे का जन्म हुआ था।
एकता टीवी की दुनिया में फेमस नाम है। उन्होंने कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स प्रोड्यूस किए है। इतना ही टीवी के साथ ही उन्होंने कई वेब सीरिज और बॉलीवुड फिल्में भी बनाई है। उनके द्वारा प्रोड्यूस टीवी शो, कहानी घर-घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, नागिन, कही किसी रोज आदि आज भी लोगों को याद है।
एकता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह छोटी थीं तब वह जल्द से जल्द शादी करना चाहती थीं। उनका प्लान था कि वह 22 साल तक शादी कर लें। लेकिन जब वह 17 साल की थीं तब उनके पापा जितेंद्र ने उन्हें कहा था कि या तो काम करो या फिर शादी। मैं चाहता हूं कि तुम अभी काम करो। इसके बाद एकता ने काम करना शुरू कर दिया और काम में इतनी व्यस्त हो गईं कि शादी ही नहीं कर पाईं।
मुंबई मिरर से बातचीत में एकता से पूछा गया था - वो कब शादी कर रही हैं? इस पर एकता ने कहा था- मेरी शादी होगी। सल्लू भाई की शादी के दो साल बाद। हालांकि एकता ने सवाल का जवाब तो मजाकिया ढंग से ही दिया था, लेकिन उनके जवाब से जाहिर है कि वह भी सलमान खान की तरह अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर को ढूंढ़ने में अभी टाइम लेंगी।