मां का लेटर मिलते ही इमोशनल हुई गोविंदा की भांजी, चिट्ठी पढ़कर फूट फूटकर रोई
मुंबई. बिग बॉस 13 में इस हफ्ते लड़ाई-झगड़ों से हटकर इमोशनल कर देने वाला कैप्टेंसी टास्क दिया है। एपिसोड में कई कंटेस्टेंट्स को भावुक होते देखा गया। वहीं, गोविंदा की भांजी आरती सिंह तो मां की चिट्ठी पढ़ने के बाद फूट-फूटकर रोने लगी। टास्क के दौरान दूसरी चिट्ठी आरती सिंह की आई। आरती का फैमिली लेटर असीम रियाज के पास आया। जैसे ही असीम आरती की चिट्ठी को नष्ट करने के लिए जाते हैं, आरती रोने लगती हैं। वे असीम को बार बार चिट्ठी देने की गुजारिश करतीं हैं। आरती को रोता देख असीम रियाज पिघल जाते हैं और आखिरकार वे आरती को उनका लेटर दे देते हैं।
15

चिट्ठी मिलने के बाद आरती असीम से गले लगती हैं। आरती को उनकी मां ने लेटर के जरिए उन्हें मोटिवेट किया है और उनपर गर्व करने की बात कही। मां की चिट्ठी पढ़ने के बाद आरती काफी देर तक रोती रहती हैं।
25
आरती ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मेरी मां की डेथ हो गई थी जब मैं पैदा हुई थी, क्योंकि उन्हें कैंसर था। मेरी मदर की जो कजिन भाभी थीं और उनकी बेस्ट फ्रेंड भी थीं उन्होंने मुझे अडोप्ट कर लिया और मैं उनके साथ लखनऊ चली गई। कृष्णा मेरा सगा भाई है, उस वक्त वो देढ़ साल का था। मेरे डेडी उस समय दो-दो बच्चे नहीं पाल सकते थे। मैं उस समय 8 महीने की छोटी सी बच्ची थी।
35
आरती ने आगे बताया था- मैं बचपन से ही अपने फादर के बिना रही हूं। मुझे फादर का सपोर्ट और प्यार नहीं मिला है। मैं इनसिक्योर हूं। मुझे डर लगता है कि कोई इंसान मुझे छोड़कर ना चला जाए। हमेशा मुझे किसी ना किसी को खोने का डर रहा है।
45
बता दें कि आरती ने अपने डिप्रेशन के बारे में भी बताया था। वो 2 साल तक काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं और बाद में उन्होंने खुद को बढ़ी मुश्किल से संभाला था।
55
आरती के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। वे उड़ान, मायका, देवों के देव महादेव, वारिस, गृहस्थी, ससुराल सिमर का, उतरन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। लव लाइफ की बात करें तो आरती एक्टर अयाज खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों शो परिचय: नई जिंदगी के सपनों का में साथ दिखे थे। हालांकि, उन्हें प्यार में भी धोखा ही मिला।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos