- Home
- Entertainment
- TV
- टीवी की 'अक्षरा' ने होने वाले ससुराल में ननद के साथ सेलिब्रेट की राखी, शेयर कीं PHOTOS
टीवी की 'अक्षरा' ने होने वाले ससुराल में ननद के साथ सेलिब्रेट की राखी, शेयर कीं PHOTOS
मुंबई। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से पॉपुलर हुईं हिना खान रियल लाइफ में भी रिश्ते निभाना नहीं भूलती हैं। हिना अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड और फैमिली मेंबर्स के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। राखी से पहले हिना ने हाल ही में अपने होने वाले ससुराल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपनी होने वाली ननद (रॉकी जायसवाल की बहन) से राखी बंधवाई और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
18

राखी से पहले ही टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के घर पहुंची। यहां उनकी होने वाली ननद ने भाई रॉकी के साथ ही उन्हें भी राखी बांधी।
28
हिना खान और रॉकी जायसवाल की शादी अभी तक नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही हिना दोनों परिवार के साथ हर रस्म और रिवाज पूरी शिद्दत से निभाती है।
38
रॉकी जायसवाल की बहन ने अपनी होने वाली भाभी और भाई को राखी बांधी।
48
रॉकी जायसवाल की बहनों ने टीवी एक्ट्रेस हिना खान पर जमकर प्यार लुटाया। हिना ने भी अपनी होने वाली ननद से आशीर्वाद लिया।
58
हिना और रॉकी एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं।
68
हिना और रॉकी की पहली मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी।
78
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मी हिना ने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथिया', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया है।
88
राखी की पूजा के बाद हिना और रॉकी ने अपनी बहनों के साथ खड़े होकर ढेर सारे फोटोज क्लिक करवाए। इस दौरान टीवी की कोमोलिका काफी खुश नजर आई।
Latest Videos