- Home
- Entertianment
- TV
- हैदराबाद एनकाउंटर पर बोला बिग बॉस का एक्स कंटेस्टेंट, क्या मुठभेड़ केवल गरीबों के लिए है
हैदराबाद एनकाउंटर पर बोला बिग बॉस का एक्स कंटेस्टेंट, क्या मुठभेड़ केवल गरीबों के लिए है
मुंबई. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। लोगों में मामले को लेकर काफी आक्रोश था। लोग आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे थे। अब उन चार आरोपियों का शुक्रवार तड़के पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया है। इन आरोपियों का एनकाउंटर हैदराबाद के उसी हाईवे एनएच 44 के पास हुआ जहां उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म कर जला दिया था। एनकाउंटर से जहां लोग खुश दिखाई दे रहे हैं और हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं। वहीं, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं।
| Published : Dec 06 2019, 03:15 PM IST / Updated: Dec 06 2019, 04:27 PM IST
हैदराबाद एनकाउंटर पर बोला बिग बॉस का एक्स कंटेस्टेंट, क्या मुठभेड़ केवल गरीबों के लिए है
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर एक के बाद एक पांच ट्वीट किया। पहले ट्वीट में पूनावाला ने लिखा, 'दो गलत और एक सही नहीं बन सकता है। हम तेजी से अराजकता की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार इस तरह से एनकाउंटर में लिप्त नहीं हो सकती है। क्या आसाराम या एक हाई प्रोफाइल वाले शख्स या फिर चिन्मयानंद के साथ ऐसा ही होगा। या फिर ये एनकाउंटर्स केवल गरीबों के लिए ही हैं?'
27
दूसरे ट्वीट में पूनावाला ने लिखा, 'एमपी संसद में आरोपियों को जान से मारने की मांग करते हैं। सरकार के पूरी तरीके इंवेस्टिगेशन के लिए सिस्टम दुरुस्त करने की बजाय पुलिस उनका बाहर एनकाउंटर कर देती है। व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और हम कानून मुक्त राज्य की ओर बढ़ रहे हैं।'
37
तीसरे ट्वीट में लिखा, 'बिल्कुल अभियोजन में सुधारे लेकिन हमें सरकार को भी सुधारने की जरूरत है। पुलिस को वैसे ही सुधारें जैसे हमें अपने मीडिया को सुधारने की आवश्यकता है लेकिन हम संवैधानिक अधिकारों को नहीं छीन सकते हैं!'
47
चौथे ट्वीट में लिखा, 'कई यहां अनकाउंटर से खुश हैं और कइयों ने कठुआ रेप केस में भी आरपियों के लिए ऐसी सजा की मांग की गई थी लेकिन एक बार फिर से इस पर जांच होनी चाहिए। कठुआ केस में विशाल जंगोत्रा पर ये मामला दर्ज किया गया था लेकिन वो क्राइम स्पॉट पर नहीं था।'
57
पांचवे में लिखा, हम लोकतंत्र वाले देश में रहते हैं। अगर हमारे पास सरकार है, हमारे पास विपक्ष है। अगर हमारे पास अभियोजन है तो हमें डिफेंस करने का भी अधिकार है। जब हम अपने डिफेंस के अधिकार का उपयोग करते हैं तो इससे अपने लोकतंत्र को हम आगे बढ़ाते हैं।
67
वहीं, एक्टर अनुपम खेर ने इस एनकाउंटर के लिए तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद के साथ-साथ बधाई भी दी है। ऋषि कपूर और रकुल प्रीत ने भी ट्वीट किया है। रकुल ने ट्वीट किया, 'रेप जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद तुम कहां तक भाग पाओगे।'
77
हैदराबाद में 27 और 28 नवंबर की रात को एक वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर को नेशनल हाइवे-44 पर अंडरपास के पास जला दिया था। इस घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसकी कड़ी निंदा की थी और लोगों में काफी गुस्सा भी था।