- Home
- Entertianment
- TV
- क्या वाकई प्रेग्नेंट है ससुराल सिमर की एक्ट्रेस? दीपिका ने पति शोएब के साथ सामने आकर बताई हकीकत
क्या वाकई प्रेग्नेंट है ससुराल सिमर की एक्ट्रेस? दीपिका ने पति शोएब के साथ सामने आकर बताई हकीकत
मुंबई। पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें मीडिया में वायरल हो रही हैं कि 'ससुराल सिमर का 2 की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरें आते ही सोशल मीडिया पर लोग कपल को बधाई देने लगे। यहां तक कि दीपिका और उनके पति शोएब (Shoaib Ibrahim) के रिलेटिव्स भी उन्हें फोन लगाकर बधाइयां देने लगे थे। इन खबरों के बीच शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में कपल यूट्यूब पर लाइव आया और कहा कि इस तरह की खबरें पूरी तरह अफवाह हैं। सास-ससुर के लिए अचारी मटन बनाती दिखीं दीपिका..
| Published : Jun 26 2021, 03:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
शोएब इब्राहिम ने दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरों को झूठ बताते हुए कहा कि जब भी ऐसा खुशी का मौका इब्राहिम फैमिली में आएगा तो हम खुद आगे आकर आपको ये जानकारी देंगे। मैं पापा बनने वाला हूं और दीपिका मम्मी बनने वाली हैं, अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। जब भी कोई खुशखबरी होगी हम खुद आपसे शेयर करेंगे।
शोएब ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दीपिका किचन में अपने सास-ससुर के लिए अचारी मटन बनाती नजर आ रही हैं। शोएब के पापा-मम्मी की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर इब्राहिम फैमिली में एक छोटी-सी पार्टी रखी गई। दीपिका ने बताया कि एक दिन और अचारी मटन बना था, लेकिन वो उसी दिन खत्म हो गया और किसी की रूह नहीं भरी खाके।
दीपिका ने आगे शोएब की चुटकी लेते हुए कहा- ये अचारी मटन सिर्फ अम्मी और अब्बू के लिए बन रहा है। इनको खाने के लिए नहीं बोला है मैंने। ये आज खुद से अपनी डाइटिंग तोड़ने वाले हैं। इस पर शोएब ने कहा- अचारी मटन बना है तो मुझे खाना चाहिए, वैसे भी मैं रोज डाइट करता हूं लेकिन एक दिन तो चलता है।
हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने शोएब से पूछा- दीपिका बहुत ज्यादा चिल्लाती हैं तो क्या आपको उनसे कभी चिढ़ नहीं होती। इस पर शोएब ने जवाब देते हुए कहा- इरिटेटिंग शायद आपके लिए होगा। लेकिन मेरे लिए नहीं, मेरे परिवार के लिए नहीं, उन लोगों के लिए भी नहीं जो ये जानते हैं कि हम क्या हैं। सबकी अपनी अपनी पसंद है। वे बहुत कीमती हैं, इसलिए बाकी लोग क्या सोचते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं है।
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने एक होने का फैसला किया था। दोनों ने 22 फरवरी, 2018 को शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में शादी की थी।
हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर कई बातें उठी थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी। दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है।
दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।
शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान शोएब ने बेहद रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया, जिसे वो ठुकरा नहीं सकीं।