- Home
- Entertainment
- TV
- बालिका वधू की एक्ट्रेस ने शादी की सालगिरह पर पिता को किया Kiss तो देखने लायक था 2 साल की बेटी का चेहरा
बालिका वधू की एक्ट्रेस ने शादी की सालगिरह पर पिता को किया Kiss तो देखने लायक था 2 साल की बेटी का चेहरा
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बालिका वधू की एक्ट्रेस रही माही विज (Mahhi Vij) और उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने गुरुवार को शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। कपल ने 9 सितंबर 2010 को गुपचुप शादी की थी और नवंबर 2011 में अपनी शादी के बारे में सबको बताया था। मैरिज एनिवर्सरी पर कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे की टांग खिचाई करते हुए विश किया। जय ने पत्नी माही को विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दोनों अपनी बेटी तारा के साथ नजर आ रहे है। तीनों समुंदर किनारे मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि माही और जय एक-दूसरे को किस कर रहे हैं और मम्मी-पापा को ऐसा करता देख बेटी का चेहरा देखने लायक था। नीचे पढ़े जय-माही की जिंदगी की जुड़ी कुछ खास बातें...

जय भानुशाली ने वीडियो शेयर कर लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी माही विज। तुम चाहे कितना भी ऑनलाइन शॉपिंग करो, मुझे परेशान करो, जो भी मैं करूं उससे कभी भी सहमत ना हों, तब भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा। हमारी जिंदगी बदल गई जब बेटी तारा आई। बाकी बहुत इज्जत दे दी आज के लिए। अपने जोक्स से तुम्हारी खिंचाई करना बंद नहीं करूंगा।
वहीं, माही ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- तुम कितना भी मेरी टांग खींचो, हमारी शादी का जितना मर्जी मजाक बनाओ लेकिन पता है तुम्हारी जिंदगी में मैं सबसे बेस्ट चीज हूं। हैप्पी एनिवर्सरी तारा के पापा। हंसी मजाक, उतार चढ़ाव, गम और खुशी के 11 साल हो गए लेकिन मुझे पता है इनकी क्या कीमत है।
जय-माही की पोस्ट पर सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे है। भारती सिंह, आरती सिंह, स्मृति खन्ना, किश्वर मर्चेंट, करणवीर बोहरा, रुसलान मुमताज, आमना शरीफ, अरिजीत तनेजा सहित कई सेलेब्स ने दोनों को शादी के 11 साल पूरे करने पर बधाई दी।
बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 3 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
कपल की फैमिली फ्रेंड ने बताया था- माही स्वभाव से बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। और माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।
माही विज ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
वहीं, बात जय भानुशाली की करें तो उन्होंने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। वे फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।