- Home
- Entertainment
- TV
- 40 साल की काम्या पंजाबी की मांग में जैसे ही पति ने लगाया सिंदूर खिलखिला उठा एक्ट्रेस का चेहरा
40 साल की काम्या पंजाबी की मांग में जैसे ही पति ने लगाया सिंदूर खिलखिला उठा एक्ट्रेस का चेहरा
मुंबई. टीवी शो 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू की सास का किरदार निभाने वाली काम्या पंजाबी शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग सोमवार को सात फेरे लिए। उनकी शादी से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, शादी के बाद काम्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ नई फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Meet the New Me Mrs Kamya Shalabh Dang ❤️.
111

बता दें कि रविवार को काम्या की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। इस दौरान काम्या बेहद खुश नजर आ रही थी। इतना ही नहीं मां काम्या के हाथों में रची मेहंदी देख बेटी आरा बेहद खुश दिखी। हल्दी सेरेमनी के दौरान आरा ही मां का हाथ थामे हल्दी लगवाने पहुंची थी।
211
सगाई में शलभ ने पहले घुटनों पर बैठकर काम्या को प्रपोज किया और फिर हीरे की अंगूठी पहनाई। इस मौके पर शलभ ने सफेद पैंट और नीले रंग कुर्ते पहना था। वहीं, काम्या ने ब्लैक गोल्डन कलर का शरारा और यलो कलर का कुर्ता और दुपट्टा कैरी किया था।
311
आपको बता दें कि प्री वेडिंग सेरेमनी, हल्दी, मेहंदी और संगीत और शादी के बाद 11 फरवरी को एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इसके तुरंत बाद एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा।
411
काम्या ने पिछले साल फरवरी में शलभ को डेट करना शुरू किया और कुछ महीनों के बाद दोनों ने आखिरकार अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया। पिछले साल फरवरी में ही शलभ ने काम्या को प्रपोज किया था और दोनों ने फरवरी में ही शादी की।
511
बता दें कि शलभ के साथ काम्या की ये दूसरी शादी है। काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी। शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। पहले पति से काम्या को एक बेटी भी है।
611
काम्या के पति शलभ दिल्ली के रहने वाले हैं और वो हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं। शलभ भी तलाकशुदा है और उनका एक बेटा भी है।
711
एक इंटरव्यू में काम्या ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि 'मेरी शलभ से फरवरी (2019) से बात शुरू हुई। मेरे एक करीबी दोस्त ने हेल्थ इश्यू की वजह से शलभ से कंसल्ट करने को कहा था। इसके बाद शलभ से मेरी लगातार बात होने लगी।
811
काम्या के मुताबिक, शलभ ने कुछ वक्त बाद मुझे प्रपोज कर दिया। मैंने इस बारे में सोचने के लिए वक्त मांगा। शादी टूटने के बाद मैं किसी रिश्ते में बंधने के लिए तैयार नहीं थी। वास्तव में मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब मैं शादी के खिलाफ थी। शलभ ने मुझे फिर से शादी में विश्वास दिलाया।'
911
पति से तलाक के बाद काम्या का टीवी एक्टर करन पटेल से भी अफेयर रहा। हालांकि, 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। करन ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली। वैसे काम्या का नाम प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के साथ भी जुड़ चुका है।
1011
काम्या करीब 16 साल से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं। इन दिनों वो सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में प्रीतो का किरदार निभा रही हैं।
1111
इसके अलावा काम्या 'कॉमेडी सर्कस', 'बिग बॉस सीजन-7', 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
Latest Videos