- Home
- Entertainment
- TV
- पहले भरा मांग में सिंदूर फिर पहनाया मंगलसूत्र, देखें 'कसौटी' की एक्ट्रेस का वेडिंग एल्बम
पहले भरा मांग में सिंदूर फिर पहनाया मंगलसूत्र, देखें 'कसौटी' की एक्ट्रेस का वेडिंग एल्बम
मुंबई/जयपुर। कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस रूही और शिवेंद्र की शादी के बाद अब एक और टीवी एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' और नजर जैसे सीरियल में काम कर चुकीं सोन्या अयोध्या ने 12 दिसंबर को जयपुर में ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन समोरे के साथ 7 फेरे लिए। इससे पहले सोन्या की शादी की रस्मों के कुछ फोटोज भी सामने आए, जिनमें एक फोटो में जहां सोन्या मंडप की तरफ जाती दिख रही हैं तो वहीं एक अन्य फोटो में वो मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं।
18

शादी के दौरान सोन्या की मांग में सिंदूर भरते हर्ष। दूसरी ओर सोन्या को मंगलसूत्र पहनाते दूल्हे राजा।
28
इनसे शादी कर रही हैं सोन्या : सोन्या अयोध्या डायरेक्टर हर्षवर्धन सामोरे के साथ शादी कर रही हैं। शादी से पहले 11 दिसंबर को मेहंदी, पोलो मैच, संगीत जैसे इवेंट आयोजित किए गए।
38
एक साल से रिलेशनशिप में है कपल : एक इंटरव्यू में सोन्या ने बताया कि हर्ष से उनकी मुलाकात करीब एक साल पहले हुई थी और तभी से दोनों रिलेशनशिप में हैं।
48
पहली नजर में हर्ष को स्पॉटब्वॉय समझ बैठी थी सोन्या : सोन्या के मुताबिक, हर्ष से उनकी पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। यहां हर्ष उनकी मदद कर रहे थे, ऐसे में सोन्या उन्हें स्पॉटब्वॉय समझ बैठी थीं। बाद में जब उन्हें हकीकत पता चला तो वो खूब हंसी थीं।
58
शादी में पहुंचे ये टीवी स्टार्स : सोन्या और हर्ष की शादी में कई टीवी स्टार्स पहुंचे हैं। इनमें हर्ष राजपूत, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति सप्रू, गुरुबक्ष, असीम सिंह, सरगम सिंह, प्रतिभा डी सिंह, परवेश सबरवाल, प्रिया नायर, करिश्मा, गुलाल फेम अभिमन्यु सिंह शामिल हैं।
68
मेहंदी सेरेमनी के दौरान सोन्या अयोध्या।
78
होने वाले पति हर्ष के साथ डांस करतीं सोन्या।
88
शादी की एक रस्म के दौरान सोन्या।
Latest Videos