- Home
- Entertianment
- TV
- KBC 13: कर्ज में डूबे इस कंटेस्टेंट के पिता है 7 साल से लापता, नम आंसू से की वापस लौट आने की गुजारिश
KBC 13: कर्ज में डूबे इस कंटेस्टेंट के पिता है 7 साल से लापता, नम आंसू से की वापस लौट आने की गुजारिश
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) सीजन 13 इन दिनों घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। सालों से चले आ रहे इस गेम के लिए दर्शक हमेशा से ही क्रेजी रहे हैं। इस शो के होस्ट अमिताभ जहां अपनी पुरानी यादें और किस्से शेयर करते रहते हैं, वहीं, हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स भी अपनी कहानियां सुनाते हैं। इनमें से कुछ कहानियां ऐसी भी होती है देखने और सुनने वालों को इमोशनल कर करती है। ऐसा ही कुछ बीती रात प्रसारित हुए एपिसोड में देखने को मिला। बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे बिहार बेगूसराई के कुमार सौरव ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया कि उनके पिता पिछले सात साल से लापता हैं। उन्हें अभी तक नहीं पता कि वे आखिर कहां हैं। नीचे पढ़े कैसी अपनी कहानी बताते हुए सौरव की आंखे नम हो गई थी...
| Published : Oct 28 2021, 07:57 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कुमार सौरव ने गेम शो के दौरान अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके पिता 2014 में अचानक लापता हो गए थे। उन्होंने बताया- मेरे पिता एक दुकान में काम करते थे।
उन्होंने बताया कि कुछ वक्त बाद दुकानवाले ने उनसे कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है तो अपने जान पहचान वालों से पैसे दिलवा दो। पैसा लेकर दुकानवाले अचानक गायब हो गए। ऐसे में सारा कर्ज पिता के कंधों पर आ गया। उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि क्या करें और वे अचानक कहीं चले गए।
सौरव ने आगे बताया कि 1 अप्रैल 2014 को दोपहर को मुझे आखिरी बार फोन किया। इसके बाद वह कभी आए नहीं। सौरव ने गेम के जरिए के पिता से गुजारिश की कि अगर वे उन्हें देख या सुन रहे है तो वे वापस घर लौट आए।
आपको बता दें कि गेम खत्म होने तक सौरव ने आज 12 लाख 50 हजार रुपए जीत चुके हैं। उनके पास फिलहाल दो लाइफलाइन मौजूद है। सौरव गुरुवार को शो के रो ओवर कंटेस्टेंट है। देखना मजेदार होगा कि वे कितनी रकम जीत पाते हैं।
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का यह 13वां सीजन है और यह शो 21 साल से चल रहा है। पहली बार केबीसी 2000 में शुरू हुआ था। तब से अब तक शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं। कई बार शो का कॉन्सेप्ट भी बदला गया है।
2000 में ऑनएयर हुए इस शो को पिछले 21 साल से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, 2007 में शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे, बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बता दें कि बिग बी 79 साल के है और इस उम्र में भी वे पूरी शिद्दत के साथ काम कर रहे हैं। वे केबीसी के साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े -
Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ
Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल