- Home
- Entertainment
- TV
- KBC के इस सीजन में इतने मिनट में हो पाता है अमिताभ बच्चन का मेकअप, सेट पर ऐसा होता बिग बी का बिहेवियर
KBC के इस सीजन में इतने मिनट में हो पाता है अमिताभ बच्चन का मेकअप, सेट पर ऐसा होता बिग बी का बिहेवियर
मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (kon banega karodpati) जल्दी ही अपने 12वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने शो के लॉन्च के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में बिग बी के साथ पिछले 47 साल से बतौर मेकअप मैन का काम कर रहे दीपक सावंत (deepak sawant) इस महामारी के दौरान सेट पर कैसे उनका मेकअप मैनेज कर रहे है इस बारे में जानकारी दी है। दीपक ने बताया कि शुरुआत करने से पहले उन्हें हर समय पीपीटी किट पहननी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे अमिताभ छूना होता है। फिर हमारे पास एक ड्रेसवाला है जो अमितजी के कपड़े देखता है। उसे भी पीपीटी किट पहननी होती है।

दीपक सावंत ने बताया- अमितजी के लुक की बात करें तो प्रोमो में जो कुछ भी दिखा है वो उससे कहीं ज्यादा हैंडसम दिखने वाले हैं। आमतौर पर वो 45 मिनट में तैयार होते थे। इस बार उनको रेडी करने में करीब 60 मिनट लग रहे हैं।
एक सवाल का जवाब देते हुए दीपक ने बताया- हां, बिग बी डांटते हैं। वह हर चीज के बारे में बहुत पर्टीकुलर हैं और मास्क पहनना चाहिए इसपर बहुत जोर देते हैं। सावंत ने बताया- हैंडशेक अब नहीं है और ना ही लोग गले मिलते हैं। वास्तव में अमितजी और मैं भी मुश्किल से आपस में बात करते हैं। यह एक बहुत अलग माहौल है। भीड़ की अनुपस्थिति को काफी ज्यादा महसूस होती है।
बिग बी ने 'केबीसी 12' के सेट से नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें क्रू मेंबर्स और मेकअप आर्टिस्ट सेट पर ही उन्हें टचअप देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ होस्ट के कॉस्ट्यूम में हैं, जबकि बाकी सभी क्रू मेंबर्स पीपीटी किट, फेस शील्ड और मास्क लगाए हुए हैं।
अपने ब्लॉग पर फोटोज शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- अब तक तो मुझे बिस्तर में होना चाहिए था, लेकिन कल सुबह 'केबीसी' के लिए जल्दी जाना है। लेकिन जरूरी कामों को निपटाते-निपटाते ही वक्त बीत गया।
उन्होंने लिखा- सेट पर पूरी सावधानी बरती जा रही हैं और छोटी-बड़ी चीज का ख्याल रखा जा रहा है। काम चल रहा है और यह कभी रूक भी नहीं सकता।
केबीसी में हमेशा अमिताभ की दमदार आवाज में देवियों और सज्जनों, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कीजिए सुनने को मिलता है, लेकिन इस सीजन में ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। कोरोना को देखते हुए जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रोग्राम में दर्शक हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केबीसी के टीम मेंबर्स में भी कटौती की गई है ताकि संक्रमण न फैले।
कोरोनावायरस के मद्देनजर शो के फॉर्मेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि इस बार शो में लाइव दर्शक नहीं होंगे। शो में चार लाइफलाइन दी जाती है। जिनमें 50 – 50, फोन ए फ्रेंड, ऑडिएंस पोल और एक्सपर्ट एडवाइस शामिल हैं। ऑडियंस पोल को दर्शकों के अभाव में किसी अन्य लाइफलाइन से रिप्लेस किया जा सकता है।
हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें बिग बी पहले एपिसोड के प्रतिभागी के साथ नजर आए थे। प्रोमो में यह दिखाया गया था कि अमिताभ के सामने हॉटसीट पर एक प्रतिभागी बैठे हैं। शो के प्रोमो की शूटिंग बिग बी ने अपने घर से ही की है।
बता दें कि इससे पहले यह अटकलें लग रही थीं कि हो सकता है कि कोरोना से ग्रस्त हो जाने के बाद बिग बी इस सीजन को होस्ट न कर पाएं लेकिन उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शो की शूटिंग करनी शुरू कर दी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।