- Home
- Entertianment
- TV
- गोद भराई में फूलों के गहने और गुलाबी लहंगा में दिखी TV एक्ट्रेस, 40 की उम्र में बनने वाली है मां
गोद भराई में फूलों के गहने और गुलाबी लहंगा में दिखी TV एक्ट्रेस, 40 की उम्र में बनने वाली है मां
- FB
- TW
- Linkdin
किश्वर मर्चेंट के पति सुयश राय ने बेबी शॉवर की पूरी तैयारियां की थी। सुयश ने किश्वर मर्चेंट के लिए अपना घर सजाया था। गोद भराई में किश्वर ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और साथ में मैचिंग फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की है।
सामने आई एक फोटो में किश्वर लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। इस मौके पर वे बेहद खुश नजर आ रही है। फंक्शन में फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए।
एक फोटो किश्वर अपने डॉगी को दुलार करती भी नजर आ रही है। गोद भराई के दौरान पति सुयश डॉगी को खासतौर पर किश्वर से मिलवाने लाए थे।
फंक्शन में किश्वर ने अपनी पसंद का केक काटा। इस दौरान पति ने अपने हाथों से पत्नी को केक खिलाया।
बता दें कि सुयश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किश्वर के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। सुयश ने लिखा था- मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, हमें अगस्त का इंतजार है।
सुयश ने जो फोटो शेयर की थी वो समंदर के किनारे क्लिक कराई गई थी, जिसमें किश्वर भी साथ दिखी रही थी। किश्वर अपने बेबी बंप के साथ दिख रही हैं तो सुयश घुटने पर बैठकर उनके बेपी बंप पर हाथ रखे हुए थे। फोटो के सामने रेत पर अगस्त 2021 बना हुआ है। किश्वर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था- आप कब पेरेंट्स बनने वाले हैं..हमें तो अगस्त 2021 का इंतजार है।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था- मैंने सुयश को प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट लाने के लिए कहा और तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह हैरान करने वाला था क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमने यह प्लान नहीं किया था। शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सुखद सरप्राइज बन गया।
पापा बनने को लेकर सुयश ने कहा था- शुरुआत में जब हमें हमारे बच्चे के बारे में पता चला तो यह झटके की तरह था लेकिन अब हमारा मानना है कि यह भगवान का दिया हुआ गिफ्ट है। यह उनका आशीर्वाद है। हम अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को जमकर एन्जॉय करना चाहते हैं।
40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने पर किश्वर ने कहा था- अपने मुताबिक फैमिली प्लान करना पूरी तरह सही है। मैंने 40 की उम्र में भी नैचुरल तरीके के कंसीव किया है। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरी तरह आप भी 35, 36 साल की उम्र में शादी कर और मां बन सकती हैं।
किश्वर और सुयश ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 दिसंबर, 2016 में शादी की थी। किश्वर उम्र में सुय्यश से करीब 8 साल बड़ी हैं। जहां किश्वर का जन्म 3 फरवरी 1981 को हुआ था तो वहीं सुयश का जन्म साल 1989 में हुआ।