37 साल के एक्टर ने लगाई फांसी, नहीं मिल रहा था काम, घर के झगड़ों से था परेशान
| Published : Dec 27 2019, 11:50 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 12:11 PM IST
37 साल के एक्टर ने लगाई फांसी, नहीं मिल रहा था काम, घर के झगड़ों से था परेशान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
डीसीपी परमजीत सिंह दहिया ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- ''हां, ये सुसाइड केस है। उनके पैरेंट्स दोपहर से उनसे संपर्क करने का कोशिश कर रहे थे लेकिन कुशल का फोन नहीं मिल रहा था। जब रात तक कुशल की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो वे रात 10.30 बजे कुशल की बिल्डिंग में पहुंचे। कुशल घर में तब अकेले थे। इसलिए उनके पैरेंट्स दरवाजा तोड़कर अंदर गए। घर के अंदर जाकर उन्होंने देखा कि कुशल का शव पंखे से लटक रहा है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड का केस दर्ज कर लिया है।''
26
डीसीपी ने बताया कि कुशल ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। दूसरी तरफ रिपोर्ट्स ये भी हैं कि कुशल आर्थिक तंगी झेल रहे थे। उनके पास काम नहीं था। प्रोफेशनल लाइफ की परेशानियां उनकी पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित कर रही थी।
36
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर कुशल के निधन की जानकारी देते हुए लिखा- तुम्हारे इस तरह से जाने से मुझे गहरा धक्का लगा है। मैं मानने को तैयार ही नहीं हूं कि तुम अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुझे पता है कि तुम यहां से बेहतर दुनिया में होगे। तुमने जिस तरह से अपनी जिंदगी जी है, वो कई लोगों के लिए प्रेरणा है।
46
कुशाल फियर फैक्टर, आसमान से आगे, एक से बढ़कर एक, जोर का झटका, सीआईडी, हम तुम, झलक दिखला जा 7, क्या हाल मिस्टर पांचाल, सजन रे फिर झूले मत बोलो, कसम से, कभी हां कभी ना जैसे कई अन्य टीवी सीरियलों में काम किया था।
56
फिल्मों की बात करें तो कुशाल आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ए जेंटलमैन में नजर आए थे। इसके अआलाव उन्होंने अंदाज, लक्ष्य, काल, सलाम-ए-इश्क, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, दन दनादन गोल में काम किया था। कुशाल ने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहिम, ऋतिक रोशन, अजय देवगन जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है।
66
कुशल ने अपना करियर बतौर मॉडल और डांसर के तौर पर शुरू किया था। वो पिछले दो दशकों से काम कर रहे थे। साल 1995 में डीडी मेट्रो चैनल पर सीरियल 'ए माउथफुल ऑफ स्काई' से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की।