- Home
- Entertainment
- TV
- ननद की शादी में बेहद खूबसूरत दिखीं TV की मधुबाला, पति और सास के साथ नजर आई क्लोज बॉन्डिंग
ननद की शादी में बेहद खूबसूरत दिखीं TV की मधुबाला, पति और सास के साथ नजर आई क्लोज बॉन्डिंग
मुंबई। टीवी की 'मधुबाला' यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी इन दिनों अपनी ननद शिवानी खेमका की शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दृष्टि ने सोशल मीडिया पर शादी के लिए डांस रिहर्सल के कुछ वीडियो और फोटो भी शेयर की हैं, जिनमें वो फैमिली के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि दृष्टि की ननद शिवानी खेमका की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में उनकी हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटो भी दृष्टि धामी ने शेयर की है। दृष्टि ने 21 फरवरी, 2015 को मुंबई के जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल में नीरज खेमका से शादी की थी।
18

ननद शिवानी खेमका की शादी की तैयारियों में जुटीं दृष्टि धामी।
28
पति नीरज खेमका और सास के साथ दृष्टि धामी। दूसरी ओर दृष्टि की ननद की हल्दी सेरेमनी।
38
साल 2013 में डांसिंग रियलटी शो 'झलक दिखला जा' के छठवें सीजन के दौरान पहली बार यह बात सामने आई थी कि दृष्टि और नीरज रिलेशन में हैं। उनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए। खबर यहां तक आ चुकी थी कि उनका ब्रेकअप हो गया है।
48
दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी, 1985 को मुंबई में हुआ था। यहीं के मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है। वो 2011 और 2013 में 'सेव आवर प्लेनेट' अभियान को सपोर्ट करने के लिए चलाए गए हिन्दुस्तान टिन वर्क्स लिमिटेड के कैनवार्नमेंट वीक की ब्रांड एम्बेसडर रही हैं।
58
वैसे तो दृष्टि 2007 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2010 से 2011 के बीच प्रसारित हुए शो 'गीत : हुई सबसे पराई' से। इस शो के बाद से उन्हें ज्यादातर लोग गीत के नाम से ही जानने लगे थे।
68
इसके अलावा इसी साल ऑफ एयर हुए शो 'मधुबाला : एक इश्क एक जुनून' में उनकी और विवियन दसेना की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।
78
फिक्शन शोज के अलावा दृष्टि ने 'डांसिंग रियलटी शो 'झलक दिखला जा-6' (2013) में भी हिस्सा लिया है। वे इस शो की विजेता घोषित हुई थीं। शो में उनके पार्टनर सलमान युसूफ खान थे।
88
दृष्टि धामी ने मिशन सपने, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, नच बलिए 8, सिलसिला बदलते रिश्तों का और डांस दिवाने जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos