- Home
- Entertianment
- TV
- मिथुन की बहू के शो ने TRP में फिर चटाई सबको धूल, सलमान और अमिताभ के शो टॉप-5 में भी नहीं
मिथुन की बहू के शो ने TRP में फिर चटाई सबको धूल, सलमान और अमिताभ के शो टॉप-5 में भी नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा पिछले कई हफ्तों से लगातार दर्शकों की दिल जीत रहा है और इस हफ्ते भी टॉप पर रहा।
अनुपमा :
यह शो एक ऐसी हाउसवाइफ की कहानी है, जिसने अपनी पूरी जिंदगी परिवार के नाम कर दी। इसके बावजूद उसे सम्मान और परिवार का प्यार नहीं मिल सका।
कुंडली भाग्य :
कुंडली भाग्य इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है। शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर, प्रीता और करण का लीड रोल प्ले कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
इमली :
स्टार प्लस के इस नए सीरियल इमली (Imlie) ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। 16 नवंबर से शुरू हुआ यह सीरियल इस हफ्ते टॉप- 3 में शामिल हो गया है। पिछले हफ्ते यह चौथी पायदान पर था। इस सीरियल में एक ग्रामीण लड़की और एक शहर के लड़के की कहानी है। सीरियल में अभिनेता गश्मीर महाजनी और एक्ट्रेस सुमबुल तौकीर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
गुम है किसी के प्यार में :
इस हफ्ते की टॉप-5 लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल ने धांसू एंट्री मारी है। यह शो चौथे स्थान पर है।
कुमकुम भाग्य :
इस शो के लीड एक्टर अभि और प्रज्ञा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। यह शो इस हफ्ते पांचवें नंबर पर है।
काफी पिछड़ा बिग बॉस :
बता दें कि पिछले सीजन में टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सलमान का शो बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं आ पाया है। मेकर्स शो की टीआरपी के लिए हर तिकड़म लगा चुके हैं लेकिन कोई भी उपाय काम नहीं आ रहा है।
हर तिकड़म हो रही फेल :
यहां तक कि एविक्शन के बाद भी मेकर्स ने टीआरपी के लिए कविता कौशिक को शो में दोबारा एंट्री दी पर इसका भी कोई फायदा होता नहीं दिखा। राखी सावंत, अर्शी खान और विकास गुप्ता की भी एंट्री हुई लेकिन बावजूद इसके शो टीआरपी में टॉप-5 से बाहर है। इस बार तो बिग बॉस 14 का पहला हफ्ता भी काफी निराशाजनक रहा था। यहां तक कि प्रीमियर एपिसोड को भी दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था।
KBC ने भी किया निराश :
वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को भी इस बार दर्शकों का प्यार नहीं मिल पा रहा है। जब से केबीसी का यह सीजन शुरू हुआ है, तभी से टीआरपी के लिए जूझ रहा है। अब तक एक बार भी यह टॉप-5 में नहीं पहुंच सका है।