- Home
- Entertianment
- TV
- कुल्फी कुमार बाजेवाला के एक्टर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, एक्टिंग ही नहीं यहां से भी करते है कमाई
कुल्फी कुमार बाजेवाला के एक्टर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, एक्टिंग ही नहीं यहां से भी करते है कमाई
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumarr Bajewala) में काम कर चुके एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी अदिति शिरवेकर (Aditi Shirwaikar) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर बेटे होने की जानकारी दी। इ्सके साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया। मोहित ने बेटे का हाथ पकड़े फोटो शेयर कर लिखा- डियर यूनिवर्स.. इस आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! अब आधी रात को रोना इसके साथ हमारे घर भी आ गया है। सभी के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम वास्तव में हमारे छोटे बेटे को प्यार की दुनिया में स्वागत करने के लिए भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। ये तो हुई मोहित की पर्सनल लाइफ की बात। अगर उनकी प्रोफेशन लाइफ की बात करें तो कम ही लोग जानते हैं कि वे टीवी शोज में काम करने के साथ बिजनेस भी करते है। और इससे भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है।
- FB
- TW
- Linkdin
रोनित रॉय, दिव्यांका त्रिपाठी, गौतम गुलाटी से लेकर ऐसे कई सेलेब्स है, जिन्होंने कम समय में शोहरत हासिल की और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। आपको बता कि टीवी की दुनिया के ये सारे सेलेब्स एक्टिंग से तो मोटी कमाई करते ही है लेकिन इनका अपना साइड बिजनेस भी जिससे भी ये तगड़ा कमाते हैं। बता दें कि मोहित मलिक पत्नी अदिति शिरवायकर के साथ मिलकर दो रेस्त्रां चलाते है।
छोटे पर्दे पर फेमस एक्टर रोनित रॉय एक सिक्योरिटी फर्म के मालिक है। रोनित ने तो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने होमटाउन भोपाल में एक डांस अकादमी चलाती है। दिव्यांका की गिनती टीवी की फेवरेट बहुओं में की जाती है।
भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया में भी शाहीर शेख की पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। इंडोनेशिया में उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस खोला है।
बिग बॉस 8 का खिताब जीतने वाले गौतम गुलाटी एक जाने-माने बिजनेसमैन है। गौतम का दिल्ली में एक मशहूर नाइट क्लब है।
अपनी पर्सनल लाइफ से सुर्खियां बटोरने वाली संजीदा शेख के नाम पर एक ब्यूटी पार्लर है।
मुंबई में अर्जुन बिजलानी की एक वाइन शॉप है। इसके अलावा बॉक्स क्रिकेट लीग की एक टीम के वे को-ओनर भी है।
कई टीवी शोज में काम कर चुके आमिर अली बॉलीवुड थीम वाले रेस्त्रां के मालिक है।
आशका गोराडिया एक आउटलेट चलाती है और कुछ साल पहले उन्होंने ब्यूटी रेंज भी लॉन्च की थी।
पापा के बिजनेस में हाथ बंटाने के साथ-साथ करण कुंद्रा एक कॉल सेंटर भी चलाते है।
अपने होमटाउन पुणे में वाहबिज दोराबजी की एक बेकरी शॉप है, जोकि काफी फेमस है।