- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss: कश्मीर से आई कंटेस्टेंट बोली, 'हमारी संस्कृति में तो प्यार करने की भी इजाजत नहीं'
Bigg Boss: कश्मीर से आई कंटेस्टेंट बोली, 'हमारी संस्कृति में तो प्यार करने की भी इजाजत नहीं'
'बिग बॉस' के पिछले सीजन 12 में जसलीन मथारू ने घर के पूल में बिकनी पहनकर तहलका मचाया था। उस दौरान भी शो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब बिकनी पहनने को लेकर कश्मीर से आई एक्ट्रेस माहिरा शर्मा से पूछा गया था कि क्या वे भी ऐसा कुछ करनेवाली हैं या नहीं?
15

मुंबई. सलमान खान का सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही चर्चा में रहता है। 29 सितंबर को इसका 13वां सीजन टेलिकास्ट किया गया और पहले दिन से ही शो सुर्खियों में छा गया। कहीं शो को बंद करने की मांग की जा रही है तो कहीं कंटेस्टेंट आपस में ही लड़-झगड़ रहे हैं। अब इस सीजन की कंटेस्टेंट 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने 'बिग बॉस' के घर में पूल में बिकनी पहनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे जहां से आती हैं वहां की संस्कृति उन्हें इसकी इजाजत नहीं देती है।
25
दरअसल, 'बिग बॉस' के सीजन 13 के घर में जाने से पहले माहिरा ने एक वेबसाइट से बातचीत की थी और शो को लेकर खुलकर बात की थी। उनसे शो में बिकनी पहनने को लेकर सवाल किया गया था जिस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं शो में बिकनी नहीं पहनूंगी और अपनी जिंदगी में भी कभी भी इसे ऑन स्क्रीन पहनूंगी। मैं जिस जगह से आती हूं वो और मेरी संस्कृति में मुझे इसकी इजाजत नहीं देती है। यहां तक की क्लीवेज भी दिखाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।'
35
'बिग बॉस 13' के प्रीमियर के दौरान माहिरा ने शो में जाते ही कश्मीर से आए मॉडल आसिम रिआज को अपना भाई बना लिया था, जो कि उन पर डोरे डालने की कोशिश कर रहा था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, 'बिग बॉस का घर प्यार ढूंढने के लिए नहीं है।'
45
'हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं, जहां केवल फ्लर्ट ही काफी है और मैं जम्मू-कश्मीर के परिवार से आती हैं, जो कि मुझे इसकी भी इजाजत नहीं देते हैं। मैं इस बात को पहले ही साफ कर देना चाहती हूं कि 'बिग बॉस' के घर में कोई ब्वॉयफ्रेंड और कोई रिलेशनशिप नहीं।'
55
माहिरा पंजाबी मॉडल रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपना पहला अहम रोल सीरियल 'यारो का टशन' में निभाया था। इसमें सपोर्टिंग रोल के तौर पर कास्ट किया गया था। इसमें उन्हें शिल्पी के तौर पर देखा गया था और फैन फॉलोइंग भी बढ़ी थी। इसके अलावा माहिरा शो 'कंडली भाग्य' और 'नागिन 3' में काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos