- Home
- Entertainment
- TV
- पब्लिसिटी पाने जमाई राजा की एक्ट्रेस ने की कपड़ों की नुमाइश, यूजर ने लिखा- गरीब भी आपसे अच्छा पहनता है
पब्लिसिटी पाने जमाई राजा की एक्ट्रेस ने की कपड़ों की नुमाइश, यूजर ने लिखा- गरीब भी आपसे अच्छा पहनता है
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'जमाई राजा' (Jamai Raja) की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं। निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में निया ने एक हॉट फोटोशूट कराया है, जिसमें वो बिना ब्रा के दिख रही हैं। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस बेहद कातिलाना पोज देती नजर आ रही है। इस फोटोशूट में निया शर्मा पिंक क्रॉप जैकेट और व्हाइट रिप्ड जींस में नजर आ रही हैं। निया की तस्वीरें देख कुछ लोग जहां उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग भद़्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं।

एक शख्स ने निया की फोटो देख कमेंट किया- हमारे यहां के गरीब भी इससे अच्छे कपड़े पहनते हैं। मतलब कुछ भी। वहीं एक और शख्स बोला- जितने बड़े सेलेब्रिटी उतनी ही गरीबी आ जाती है इनमें। एक यूजर ने कहा- भिखारी से चुरा लिया क्या। वहीं एक अन्य शख्स ने कहा- टॉप भी क्यों पहना है?
निया ने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- स्टाइलिंग, मैं नैचुरल हूं। बता दें कि इससे पहले निया शर्मा ने अपनी दोस्त के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें निया ब्लैक बैकलेस टॉप और मैचिंग पैंट्स में डांस करती दिखी थीं। निया के इस वीडियो पर भी कई लोगों ने उनके पहनावे पर तंज कसा था। बाद में निया ने एक बैकलेस वीडियो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।
दरअसल, निया के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- तुम इस तरह के कपड़े क्यों पहनती हो, अगर पहनने ही नहीं तो इन्हें भी उतार फेंको। वहीं एक और शख्स ने कहा- बेहद घटिया ड्रेसिंग सेंस है तुम्हारा, वाहियात। एक अन्य यूजर ने लिखा- शर्म नहीं आती ऐसे कपड़े पहनने पर।
इसके बाद निया शर्मा ने एक और वीडियो शेयर शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- बैकलेस पहनने में आप लापरवाही न करो। इस वीडियो में निया बैकलेस ड्रेस फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। ये वीडियो देख कुछ ने उन्हें स्टनिंग तो कुछ लोगों ने गॉर्जियस बताया था।
वैसे अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर निया शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में लेस्बियन Kiss किया था। एक लड़की के साथ इस तरह का किसिंग सीन देने के बाद निया शर्मा को अपने इस काम पर पछतावा हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस किसिंग सीन को लेकर बात की थी।
एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने लेस्बियन किसिंग के बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने वेब सीरिज ट्विस्टेड में उस समय किसिंग सीन दिए, जब ओटीटी प्लेटफॉर्म इतना फेमस नहीं था। अब ओटीटी काफी पॉपुलर हो चुका है। सच कहूं तो एक लड़की को Kiss करने में मुझे बेहद अजीब लग रहा था। लेस्बियन सीन देने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि एक लड़के को Kiss करना काफी आसान होता है।
ट्विस्टेड से पहले निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'जमाई राजा 2' में भी किसिंग सीन दिए थे। सीरियल 'जमाई राजा 2' में निया का बोल्ड अवतार लोगों को खूब पसंद आया था। इसी शो में रवि दुबे को Kiss कर निया शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि रवि दुबे और निया शर्मा ने साथ में वेब शो जमाई राजा 2.0 में काम किया है। इस शो के लिए दोनों ने अंडरवॉटर किसिंग सीन को शूट किया था।
निया विदेशी न्यूजपेपर ईस्टर्न आई द्वारा टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं में शामिल की जा चुकी हैं। निया इस लिस्ट में 2017 में दूसरे जबकि 2016 में तीसरे नंबर पर रह चुकी हैं। निया 'जमाई राजा' के अलावा 'एक हजारों में मेरी बहना', 'काली: एक अग्निपरीक्षा' में भी काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।