तारक मेहता नहीं, ये है भारत का सबसे लंबा चलने वाला TV सीरियल
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) इन दिनों चर्चा में है। 24 सितंबर को शो के 3000 एपिसोड पूरे हो गए। इसके साथ ही यह टेलीविजन इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा चलने वाला शो बन चुका है। लेकिन हर कोई जानना चाहता है कि अगर तारक मेहता दूसरा सबसे ज्यादा चलने वाला सीरियल है तो पहले नंबर पर कौन है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं भारत के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स के बारे में।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस मामले में नंबर वन पर है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अब तक 3206 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। यह सीरियल 12 जनवरी, 2009 से शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक यानी पिछले 12 सालों से लगातार चल रहा है।
तारक मेहता 28 जुलाई, 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है। यह सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। इसमें दिलीप जोशी, दिशा वाकाणी ने काम किया है।
यह शो 21 जुलाई, 2008 को शुरू हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 31 जुलाई, 2016 को प्रसारित हुआ था। इसमें अविका गौर ने काम किया है।
यह शो 3 मई 2010 को शुरू हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 23 जुलाई, 2017 को प्रसारित हुआ था। हालांकि अब इसका दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है।
यह सीरियल 25 अप्रैल, 2011 को शुरू हुआ था और आखिरी बार 2 मार्च, 2018 को ऑनएयर हुआ था। इसमें लीड रोल दीपिका कक्कड़ और अविका गौर ने प्ले किया है।
यह सीरियल 3 दिसंबर, 2013 से शुरू हुआ था और आखिरी एपिसोड 18 दिसंबर, 2019 को आया था। इसमें लीड रोल करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी ने निभाया था।
देश के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला एपिसोड 3 जुलाई, 2000 को आया था, जबकि आखिरी बार यह 6 नवंबर, 2008 को प्रसारित हुआ था।
कुमकुम भाग्य सीरियल 15 अप्रैल, 2014 से शुरू हुआ था। इसमें लीड रोल शब्बीर अहलूवालिया और श्रृति झा ने निभाया है।
यह सीरियल 16 अक्टूबर, 2000 से शुरू हुआ था और 9 अक्टूबर, 2008 को इसका आखिरी एपिसोड ऑनएयर हुआ था। यह एक फैमिली ड्रामा था।
यह सीरियल 1 दिसंबर, 2008 से शुरू हुआ था और आखिरी बार 16 जनवरी 2015 को प्रसारित हुआ था। इसमें रश्मि देसाई ने काम किया है।
यह सीरियल 21 जनवरी, 1998 से शुरू हुआ था और आखिरी बार 27 अक्टूबर, 2018 को प्रसारित हुआ था। मेकर्स इसका सेकंड सीजन लाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।