- Home
- Entertianment
- TV
- पहले पति से नहीं हुआ पवित्रा पुनिया का तलाक, बोले-मुझे डिवोर्स देने के बाद वो चाहे तो एजाज के साथ रहे
पहले पति से नहीं हुआ पवित्रा पुनिया का तलाक, बोले-मुझे डिवोर्स देने के बाद वो चाहे तो एजाज के साथ रहे
मुंबई। कम वोट मिलने की वजह से पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर से बाहर हो चुकी हैं। शो के दौरान पवित्रा ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को ब्रेकअप की वजह बताया था। हालांकि पारस ने कहा था कि पवित्रा मेरे साथ रिलेशनशिप में आने के पहले ही शादीशुदा थी लेकिन उसने यह बात छुपाकर रखी थी। वहीं, अब एक्ट्रेस के पति सुमित माहेश्वरी ने बताया है कि पवित्रा उन्हें एक नहीं बल्कि 4 बार धोखा दे चुकी है लेकिन अब तक हम दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
| Published : Nov 30 2020, 05:35 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पवित्रा के पति सुमित माहेश्वरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सुमित का कहना है कि पारस छाबड़ा, प्रतीक सहजपाल और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के एक शख्स की वजह से पवित्रा ने उन्हें धोखा दिया था। इसके बावजूद मैंने उसकी हर एक गलती को माफ करते हुए इग्नोर कर दिया।
बता दें कि बिग बॉस के घर में पवित्रा पुनिया और एक्टर एजाज खान के बीच काफी क्लोजनेस देखने को मिली थी। इस पर सुमित का कहना है कि पवित्रा ने शो में एजाज खान का फायदा उठाया है। पवित्रा का जो बिहैवियर एजाज के साथ रहा, उससे एजाज खान की फैमिली को बेहद ठेस पहुंची है।
सुमित ने आगे कहा- पवित्रा चाहे तो एजाज खान के साथ अपनी रिलेशनशिप आगे बढ़ा सकती है लेकिन उसके लिए मुझसे ऑफिशियली तलाक लेना पड़ेगा। सुमित के मुताबिक, मुझे लगता था कि पवित्रा के शो में जाने से उनके रिश्ते को एक नई शुरुआत मिलेगी लेकिन यहां तो उल्टा एजाज से ही उसकी नजदीकियां बढ़ गईं।
बता दें कि शो के दौरान पवित्रा एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इससे नाराज होकर पारस ने कहा था कि वो जब पवित्र के साथ रिलेशनशिप में थे तो उन्हें नहीं मालूम था कि वो पहले से ही शादीशुदा है।
पारस के मुताबिक, एक दिन अचानक मेरे पास पवित्रा के पति सुमित का फोन आया। सुमित ने मुझसे कहा कि हम दोनों का अब तक तलाक नहीं हुआ है और जब तक तलाक नहीं होता दोनों को दूर रहना चाहिए। इसके बाद मैं और पवित्रा अलग हो गए थे।
कहा जाता है कि पवित्रा बिग बॉस 13 में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ ही शो में एंटर होने वाली थीं मगर किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। हालांकि इस सीजन में पवित्रा का सपना पूरा हो गया लेकिन इस बार शो में पारस नहीं हैं।
वैसे, पवित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है। लेकिन अब वो अपने स्टेज नेम से ही जानी जाती हैं। बागपत, यूपी की रहने वाली पवित्रा की स्कूलिंग रोहिणी, दिल्ली में हुई। पवित्रा पहले आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में डिप्लोमा भी किया है।
पवित्रा ने करियर की शुरुआत 2009 में एमटीवी के स्पिलिट्सविला से की। इसके बाद वो गीत हुई सबसे पराई, लव यू जिंदगी, संवारे सबके सपने प्रीतो, होंगे जुदा ना हम, डर सबको लगता है, ये है मोहब्बतें, कवच, गंगा, कलीरें, नागिन 3, डायन, बालवीर रिटर्न्स और अलादीन जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
बता दें कि हाल ही दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा ने पारस को अपनी गलती बताया था और यहां तक कि कहा था कि अगर उनमें जरा सी भी सेल्फ रिस्पेक्ट और सेंस बाकी होगी तो वह उनके सामने 'बिग बॉस 14' में नहीं आएंगे।
पवित्रा पुनिया सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं।