- Home
- Entertainment
- TV
- को-एक्टर को दिल दे बैठी थी 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस, 6 साल तक रहा अफेयर फिर हुआ ब्रेकअप
को-एक्टर को दिल दे बैठी थी 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस, 6 साल तक रहा अफेयर फिर हुआ ब्रेकअप
मुंबई. टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे गुरुवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 19 दिसंबर, 1984 को इंदौर में हुआ था। पवित्र रिश्ता में अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल प्ले कर रही थीं। इस शो से उन्होंने खूब नाम कमाया। करियर की सफलता के साथ ही एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। तो उनके बर्थडे के मौके पर अंकिता की पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
15

पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुरू हुई लव कैमिस्ट्री को कोई भुला नहीं सकता है। इनकी लव कैमिस्ट्री कब रील लाइफ से रियल में बदल जाएगी ये किसी को भी नहीं पता था। सुशांत ने अंकिता को नेशनल टीवी पर सेरआम प्रपोज किया था।
25
करीब 6 साल तक दोनों के बीच में सबकुछ ठीकठाक चलता रहा, लेकिन फिर अचानक से दोनों की अलग होने की खबरों ने फैंस को चौंका दिया। क्योंकि, सुशांत और अंकिता को लेकर खबरें थीं कि वे शादी का मन बना रहे हैं। लेकिन दोनों के ब्रेकअप ने साथ दिखने का फैंस के सपने को तोड़ दिया। ब्रेकअप के पीछे की वजह में कहा जाता है कि दोनों सुशांत सिंह ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और वे जीवन मे आगे बढ़ना चाहते हैं इसलिए इनका ब्रेकअप अलग होना ही बेहतर समझा।
35
इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि इनके बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा टाइम नहीं स्पेंड कर पा रहे थे। हालांकि, अभी तक दोनों में किसी ने भी ब्रेकअप के पीछे की वजह को लेकर कुछ भी नहीं बोला है। ब्रेकअप के बाद हुए एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था कि वो सुशांत को बिना वजह के प्यार करती हैं।
45
बहरहाल, ब्रेकअप के बाद इस साल अंकिता लोखंडे को लेकर खबर आई थी कि वो विक्की जैन नाम के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रिलेशनशि में होने की बात भी कबूली थी। उन्होंने कहा था कि वो रिलेशनशिप में हैं और उसे प्यार करती हैं। लेकिन, अंकिता ने उसका नाम नहीं बताया था। बस यही कहा था कि जब वो शादी करेंगी तो सभी को निमंत्रण भेजेंगी।
55
अंकिता विक्की को पिछले दो सालों से जानती हैं। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस की शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस साल के अंत में शादी कर सकती हैं। लेकिन, अब तो ये साल खत्म होने वाला है और उनकी शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल है।
Latest Videos