MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • TV
  • Poonam Pandey ही नहीं, ये 10 एक्ट्रेसेस भी हो चुकी हैं पति की हिंसा का शिकार, एक तो अब इस दुनिया में नहीं

Poonam Pandey ही नहीं, ये 10 एक्ट्रेसेस भी हो चुकी हैं पति की हिंसा का शिकार, एक तो अब इस दुनिया में नहीं

मुंबई। पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) पर एक बार फिर मारपीट का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति द्वारा की गई मारपीट और हिंसा के बाद पूनम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि पूनम को पति सैम ने इतना पीटा कि उनके सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, सैम बॉम्बे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैसे, पति या पार्टनर द्वारा एक्ट्रेसेस के साथ की गई मारपीट और हिंसा का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस इस दर्द को झेल चुकी हैं। यहां तक कि एक एक्ट्रेस तो अब इस दुनिया में ही नहीं है..

5 Min read
Asianet News Hindi
Published : Nov 09 2021, 03:27 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)
1997 में दीपशिखा की शादी जीत उपेंद्र से हुई थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं, बेटी विधिका और बेटा विहान। शादी के 10 साल बाद 2007 में इनका तलाक हुआ। 2012 में दीपशिखा ने केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की। मार्च 2016 में दीपशिखा ने केशव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। बाद में केशव से भी दीपशिखा का तलाक हो गया। फिलहाल वो अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। 

210

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं दलजीत कौर ने एक्टर शालीन भनोट से 2009 में शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद दलजीत ने शालीन पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दलजीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और अपने एक साल के बेटे के साथ घर छोड़ दिया था। तलाक के बाद दलजीत कौर को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था लेकिन दलजीत ने हार नहीं मानी। अब दलजीत कौर एक सिंगल मदर बनकर अपने बेटे जायडन को पाल रही हैं। 

310

डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly)
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से एक रिएलिटी शो में शादी की थी। हालांकि शादी के बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे। शादी के कुछ महीनों बाद डिंपी ने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे। डिंपी ने चोट के निशान भी दिखाए थे। डिंपी ने यहां तक कहा था कि एक बार झगड़े के दौरान राहुल ने उन पर बंदूक तान दी थी।

410

मंदाना करीमी (Mandana Karimi)
बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने 2016 में ब्वॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी। शादी के बाद दोनों में खटपट होने लगी और मंदाना ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। मंदाना ने आरोप लगाया था कि गौरव ने उन्हें शादी के बाद करियर छोड़ने के लिए कहा था। इतना ही नहीं मंदाना ने अपने सास-ससुर पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। 

510

प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee)
बालिका वधू में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी कभी राहुल राज सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं। प्रत्यूषा ने बाद में राहुल के खिलाफ धोखा देने और मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इससे पहले 2013 में प्रत्यूषा बनर्जी ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड मकरंद मल्होत्रा के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बता दें कि प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल, 2016 को अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं। उनकी मौत आज भी एक रहस्य है। 

610

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं और दोनों पतियों के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। पहले पति राजा चौधरी को तलाक देने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। लेकिन दूसरे पति के साथ भी उनकी नहीं बनी। श्वेता ने अगस्त, 2019 में अभिनव कोहली के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। श्वेता अब बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ पति से अलग रहती हैं। 

710

रुचा गुजराती (Rucha Gujarati)
रुचा गुजराती ने अक्टूबर, 2010 में मुंबई के बिजनेसमैन मितुल सांघवी से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी महज 3 साल ही चल सकी। साल 2013 में उनका तलाक हो गया था। रुचा ने ससुरालवालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, रुचा ने मितुल पर यह आरोप भी लगाया था कि मेरे पति ने मुझसे कहा था कि हनीमून पर खर्च हुए पैसे का आधा तुम्हें देना पड़ेगा क्योंकि खर्चा दोनों पर हुआ है। बाद में रुचा ने 2016 में ब्वॉयफ्रेंड विशाल जायसवाल से शादी कर ली। 

810

वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee)
वाहबिज दोराबजी और विवियन डीसेना के तलाक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शादी के तीन साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक की अर्जी देते समय वाहबिज ने पति विवियन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। 

910

वैष्णवी धनराज (Vaishnavi Dhanraj)
वैष्णवी धनराज ने भी पति नितिन के खिलाफ घरेलू हिंसा की वजह से तलाक की अर्जी लगाई थी। वैष्णवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए खूब कोशिश की, लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हो पाया। इसके बाद मैंने तलाक लेने का फैसला किया। हमारे बीच चीजें सुधर सकती थीं लेकिन यह फिजिकल हैरेसमेंट का मामला था। फाइनली मैंने अलग होने का फैसला किया। 

1010

रश्मि देसाई (Rashami Desai)
रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 में अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा था। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें -
Neelam Birthday: Bobby Deol का पहला प्यार थी ये एक्ट्रेस, लेकिन इस वजह से बनते बनते रह गई Dharmendra की बहू

Katrina Kaif ने Akshay Kumar संग रिश्ते को लेकर कह दी ऐसी बात कि चौंक गया एक्टर, इशारों में कैट को दी ये नसीहत

Payal Rohatgi Birthday:गांधी नेहरू पर आपत्तिजनक पोस्ट कर जेल की हवा खा चुकी ये एक्ट्रेस, दिखी थी Bigg Boss में

Neelam Birthday: इस हीरोइन को देखते ही होश खो बैठे थे Govinda, शादी करने उठाया था चौंकाने वाला कदम

Ghatak @ 25: अब ऐसी हो गई Sunny Deol की हीरोइन की हालत, पिचक गए गाल, चेहरे पर दिखने लगी झुर्रियां

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved