- Home
- Entertainment
- TV
- जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके
जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके
मुंबई. टीवी सीरियल महाभारत (Mahabharat) में भीम का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन दिल्ली में हुआ और वे लंबे समय से बीमारी चल रहे थे। आखिरी वक्त में रुपयों की तंगी के कारण उन्होंने सरकार से पेंशन देने की गुहार लगाई थी। बता दें कि प्रवीण सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी करते थे लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ थी और बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें फिल्में से ज्यादा सीरियल महाभारत से पहचान मिली थी। भीम का रोल करने के बाद वे घर-घर में पॉपुलर हो गए थे। हालांकि, इस पॉपुलैरिटी के बाद भी वे खुश नहीं थे क्योंकि वो एक टाइपकास्ट किरदार में बंधकर रह गए थे। नीचे पढ़ें महाभारत की शूटिंग से जुड़ा किस्सा, जब उन्होंने कर्ण बने पंकज धीर की उंगलियां तक तोड़ दी थी...

2020 में लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) के साथ-साथ महाभारत का प्रसारण हुआ और दोनों ही सीरियलों की वजह से टीआरपी मामले में रिकॉर्ड ब्रेक किए थे। 1988 में प्रसारित हुआ महाभारत (Mahabharat) खूब पॉपुलर था। इस सीरियल और इसकी स्टार कास्ट को आज भी याद किया जाता है।
महाभारत सीरियल को बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ने बनाया था और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने इसे डायरेक्ट किया था। 80 दशक के आखिरी सालों में टेलीविजन धारावाहिक महाभारत का निर्माण किया था।
बता दें कि चोपड़ा ने पूरी शिद्दत के साथ उस जमाने में यानी 33 साल पहले 9 करोड़ में महाभारत सीरियल को बनाया था। हालांकि, जो महाभारत बनकर सामने आई वो चोपड़ा की सोच की महाभारत नहीं थी।
महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर (Pankaj Dheer) ने कुछ साल पहले इस सीरियल की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कैसे भीम बने प्रवीण कुमार ने उनकी उंगलियां तोड़ दी थी।
पंकज धीर ने बताया कि भीम का किरदार निभा रहे प्रवीण कुमार ने उनकी उंगली तोड़ दी थी। मेरी जब भीम से लड़ाई हो रही थी उस वक्त उन्होंने गदा मार-मारकर मेरी उंगली तोड़ दी थी।
पंकज धीर ने बताया था- इसके बाद मुझे 10 से 12 टांके लगे थे। हम सीन को रियल दिखाने के चक्कर में रियल में एक-दूसरे को मार दिया करते थे। उस जमाने में सभी अस्त्र और शस्त्र प्लास्टिक के बजाए लोहे के होते थे, तो चोट ज्यादा लगती थी।
वहीं, प्रवीण कुमार ने महाभारत में अपने रोल को लेकर कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कई सारे खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था- हिंदी में डायलॉग बोलना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। इस कारण उन्होंने ये रोल करने से तक मना कर दिया था।
प्रवीण कुमार ने बताया था- कुछ दिन डायलॉग बोलने के बाद क्रू के लोगों ने कहा कि मेरी आवाज को डब कर देनी चाहिए। मैं इससे काफी गुस्सा हो गया था। मैंने कहा था- मैं मूर्ति बनकर खड़ा नहीं हूंगा। मैंने बीआर चोपड़ा से कह दिया था कि मैं बिना डायलॉग ये रोल नहीं करूंगा।
प्रवीण कुमार ने बताया था- फिर मैंने उनसे एक हफ्ते का समय मांगा था। मैं महाभारत ग्रंथ लेकर आया और घर में उसकी लाइन जोर-जोर से पढ़ता था। हालांकि, उसमें कई कठिन शब्द थे, जिसे मैं एक कागज में लिखकर बार-बार पढ़ता था। एक हफ्ते बाद जब मैं सेट पर तो सभी मुझसे काफी इम्प्रेस हुए थे।
बता दें कि प्रवीण कुमार को दोस्त से पता चला था कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं और उन्हें एक लंबी-चौड़ी कद-काठी का व्यक्ति भीम के रोल के लिए चाहिए। ये जानते ही उन्होंने बीआर चोपड़ा से संपर्क किया और मिलने पहुंच गए।
प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था- जैसे ही मैं चोपड़ा जी मिलने पहुंचा, उन्होंने मुझे देखते ही भीम का रोल ऑफर कर दिया था। इस रोल को करने के बाद लोग उनके पैर छूकर आशीर्वाद तक मांगने लगे थे।
साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..
Mahabharat के भीम Praveen Kumar Sobti का निधन, सीरियल के 7 कलाकार भी अब इस दुनिया में नहीं
Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने
Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।