- Home
- Entertainment
- TV
- 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में ऐसे होगा राम-प्रिया के किरदार का खात्मा, जानिए क्या है मेकर्स की तैयारी?
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में ऐसे होगा राम-प्रिया के किरदार का खात्मा, जानिए क्या है मेकर्स की तैयारी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो से इसके लीड किरदार राम कपूर (Ram Kapoor) और प्रिया कपूर (Priya Kapoor) की छुट्टी होने वाली है। जी हां, आने वाले कुछ एपिसोड्स के बाद राम का रोल कर रहे नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और प्रिया का रोल कर रहीं दिशा परमार (Disha Parmar) इस शो को छोड़ देंगे। दोनों का फिल्म से एग्जिट कैसे होगा, इसे लेकर भी अपडेट सामने आ गई है। दावा किया जा रहा है कि एक सीक्वेंस में एक एक्सीडेंट के दौरान दोनों किरदारों की मौत दिखाई जाएगी, जिसके बाद उनके लौटने की संभावनाएं ना के बराबर हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के हवाले से किया जा रहा है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए राम कपूर और प्रिया सूद के खात्मे को लेकर प्रोड्यूसर ने क्या प्लान बनाया है...

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में लीप आने वाला है, जिसमें आगे पीहू की कहानी दिखाई जाएगी। लेकिन नकुल मेहता और दिशा परमार दोनों ने ही उम्रदराज रोल करने से इनकार कर दिया है। काफी मशक्कत के बाद भी जब मेकर्स उन्हें इस तरह के रोल के लिए मनाने में असफल रहे तो उन्होंने इसके किरदार को ही ख़त्म करने का फैसला लिया है।
कई लोग यह मानकर भी चल रहे थे कि शो में नए राम कपूर और प्रिया कपूर की एंट्री कराई जाएगी। लेकिन शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ऐसा नहीं सोचती हैं। रिपोर्ट में उनसे जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है, "नए राम कपूर और प्रिया कपूर को लाने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए मेकर्स ने तय किया है कि शो में राम कपूर और प्रिया कपूर मर जाएंगे।"
शो में जब हितेन तेजवानी की एंट्री हुई तो ऐसा कहा जा रहा था कि वे इसमें नकुल मेहता की जगह ले सकते हैं। लेकिन जल्दी ही इन कयासों में तब विराम लग गए, जब शो में राम के अनजान भाई लखन की एंट्री कराई गई। क्योंकि यह किरदार कोई और नहीं, बल्कि हितेन तेजवानी ही निभा रहे हैं।
कुछ समय पहले दिशा परमार ने शो छोड़ने की पुष्टि की थी। उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि शो में 20 साल का लीप आने वाला है और इसे देखते हुए उन्हें लगता है कि वे इस शो में अपना सर्वश्रेष्ठ दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था, "मैं यह नहीं कह रही कि मैं शो छोड़ने जा रही हूं, लेकिन मैं नई शुरुआत और नए प्रोजेक्ट्स की तरफ कदम बढ़ा रही हूं।"
इसी तरह एक बातचीत में नकुल मेहता ने भी शो छोड़ने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, "मुझे इस शो से बेहद प्यार मिला। यह मेरे लिए बहुत खास रहा। इतने लंबे समय तक मैं इसका हिस्सा रहा। अब कहानी कई मोड़ों से होकर गुजर रही है और मुझे लगता है कि आगे जाकर कुछ ऐसा नहीं है, जो नया हो और मैं कर सकूं। मैं राम के रोल को वाकई याद करूंगा।"
और पढ़ें...
घुड़सवारी करते वक्त बेहोश हुए रणदीप हुड्डा नीचे गिरे, घायल अवस्था में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
राखी सावंत संग शादी की बात क्यों छुपा रहे थे उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी? खुद बता दी इसकी वजह
बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।