- Home
- Entertianment
- TV
- 19 साल पहले गांव लौट गया था रामायण में कई किरदार निभाने वाला ये एक्टर, अब यूं कर रहा गुजारा
19 साल पहले गांव लौट गया था रामायण में कई किरदार निभाने वाला ये एक्टर, अब यूं कर रहा गुजारा
- FB
- TW
- Linkdin
रामायण में कई किरदार निभाने वाले इस शख्स का नाम असलम खान है। असलम मूलरूप से उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं। 1961 में जन्मे असलम जब सालभर के थे तभी उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई। उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे।
इसके बाद असलम की परवरिश मुंबई में ही हुई। जब वो 20 साल के हुए, तो इधर-उधर नौकरी की तलाश में भटकने लगे। एक्टिंग में उनकी कोई रुचि नहीं थी लेकिन उनका एक दोस्त, जो ‘यात्री’ थिएटर ग्रुप में काम करता था उन्हें एक दिन नाटक दिखाने ले गया।
कुछ दिन बाद उसी दोस्त ने इन्हें शूटिंग पर चलने के लिए कहा। इसके बाद असलम उस दोस्त के साथ शूटिंग देखने पहुंच गए। यहां उस दिन एक कलाकार नहीं पहुंचा। ऐसे में नजर पड़ी असलम पर और उनसे डायलॉग बोलने को कहा गया। असलम ने जो डायलॉग बोला उसके बाद उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने लगे।
एक दिन एक सीरियल के असिस्टेंट विजय काविश की नजर असलम पर पड़ी। विजय काविश ने रामायण में ‘शिव’ और ‘वाल्मीकि’ का रोल प्ले किया है। फिर विजय काविश ने असलम को रामायण में निषाद के सेनापति का रोल दिलवा दिया।
असलम ने कृष्णा में फीमेल राक्षसी का रोल निभाया था। रामायण में तमाम रोल करने के अलावा असलम ने अलिफ लैला, श्री कृष्णा, सूर्यपुत्र कर्ण, मशाल और हवाएं जैसे सीरियलों में भी काम किया है।
असलम के मुताबिक, एक मुकाम बनाने के बाद मुंबई से कोई लौटता नहीं है लेकिन काम नहीं मिलने के चलते मैंने बिजनेस वगैरह शुरू कर दिया। साल 2002 में मैंने आखिरी काम किया था। असलम फिलहाल झांसी में किसी मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर असलम को लेकर काफी जोक्स बनाए गए थे। इस पर उनका कहना था कि अगर उस वक्त इस तरह से सोशल मीडिया की ताकत होती तो मैं तभी मशहूर हो जाता। मुझे अच्छे किरदार मिलने लगते।
असलम के मुताबिक, कईयों ने मुझे बताया कि मैं वायरल हो रहा हूं। घरवालों ने सोशल मीडिया पर भी देखा। अच्छा लग रहा है, कम से कम लोगों ने मुझे इसी बहाने नोटिस तो किया।
रामायण और दूसरे सीरियल्स के अलग-अलग किरदारों में असलम खान।