बिन मेकअप घूमती दिखीं रश्मि देसाई, शख्स ने किया सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
इसके बाद रश्मि ने अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलते हुए कहा, कोरोना पैनडेमिक में मैं गाड़ी चलाना भूल गई हूं। ये सुनकर वहां मौजूद फोटोग्राफर हंसने लगा। इसके बाद रश्मि भी हंसने लगीं और फिर कार में बैठकर चली गईं।
रश्मि देसाई की फोटो और वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, यार ये इतनी क्यूट क्यों है? वहीं एक और शख्स ने कहा, ये तो क्यूटनेस का डिब्बा हैं।
पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' से घर-घर में पहचान बनाने वाली 'तपस्या' यानी रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी, 1986 को गुजराती फैमिली में हुआ था। रश्मि देसाई ने 2006 में करियर शुरू किया था।
रश्मि ने सबसे पहले टीवी सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'उतरन' से मिली थी। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में TV इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेसे में से एक हैं।
रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा था। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के कैसानोवा नेचर को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि नंदीश रश्मि के पजेसिव नेचर से परेशान थे। यही वजह दोनों के तलाक का कारण बनी। रश्मि ने कहा था कि नंदीश के कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी।
एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था- हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया।
नंदीश और रश्मि के बीच काफी समय से दूरियां बढ़ रही थीं, लेकिन रश्मि ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। दोनों ने 2015 में पहले नच बलिए और फिर रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' में भी हिस्सा लिया था। रश्मि ने शो में ये बात कबूल की थी कि उनके बीच कई बार तलाक की नौबत आ चुकी है मगर फिर भी वह रिश्ते को मौका देना चाहती हैं। इसी शो में रश्मि ने अपने मिसकैरेज की बात का भी खुलासा किया था।
रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' और 'बिग बॉस सीजन 13' में भी नजर आ चुकी हैं।
रश्मि देसाई ने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें बलमा बड़ा नादान, गजब भइल रामा, कब होई गौना हमार, गब्बर सिंह, पप्पू के प्यार हो गइल, तोहसे प्यार बा, बंधन टूटे ना, प्यार जब केहू से होई जाला, शहर वाली जान मारेली, उमरिया कइली तोहरे नाम और सोहागन बना द सजना हमार जैसी फिल्मों में काम किया है।