- Home
- Entertianment
- TV
- घुंघराले बाल और यलो ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखीं रश्मि देसाई, एक्ट्रेस का अंदाज देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
घुंघराले बाल और यलो ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखीं रश्मि देसाई, एक्ट्रेस का अंदाज देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
फोटो शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा, उन्होंने आपके भीतर से दिल चुरा लिया है, लेकिन ये काफी नहीं है आपको डिफाइन करने के लिए। क्योंकि आपके भीतर की आवाज ही खुद आप हो।
रश्मि देसाई की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। महज कुछ घंटों में ही इस पर 2 लाख 55 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं लोग रश्मि का ग्लैमरस अंदाज देख जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा, हॉट एंड सेक्सी रश्मि देसाई। वहीं एक और शख्स ने कहा, जंगल की रानी। एक शख्स ने तो चौंकते हुए पूछा, क्या ट्रांसफॉर्मेशन है यार।
एक शख्स ने तो रश्मि की तारीफ में लिखा, उड़ती हुई तितली की रंगीन परछाई रह जाती है फूलों में, वैसे ही तुम एक तस्वीर के जैसी छाई हो इन आंखों में, तुम जो मेरा ख्वाब हो..दिल क्यूं ना बेताब हो।
वहीं, रश्मि देसाई की इन फोटो पर कई टीवी सेलेब्स ने भी कमेंट किया, जिसमें निया शर्मा, करणवीर बोहरा, शिवांगी जोशी जैसे स्टार्स शामिल है। कई ने तो रश्मि को कहा कि तुमने तो आग लगा दी।
रश्मि ने सबसे पहले टीवी सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'उतरन' से मिली थी। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में TV इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेसे में से एक हैं।
रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा था। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के कैसानोवा नेचर को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि नंदीश रश्मि के पजेसिव नेचर से परेशान थे। यही वजह दोनों के तलाक का कारण बनी। रश्मि ने कहा था कि नंदीश के कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी। एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था- हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया।
रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' और 'बिग बॉस सीजन 13' में भी नजर आ चुकी हैं।