- Home
- Entertainment
- TV
- क्या वाकई में इस बार गिर सकती है बिग बॉस की टीआरपी ? सामने आई सलमान खान के शो की ये 8 बड़ी वजह
क्या वाकई में इस बार गिर सकती है बिग बॉस की टीआरपी ? सामने आई सलमान खान के शो की ये 8 बड़ी वजह
मुंबई. कोरोना वायरस की दहशत अभी भी दुनियाभर में बनी हुई है। हर रोज लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं और कइयों की तो मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना का असर कम नहीं हुआ है। सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। आमजनों की तरह की बॉलीवुड भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस बार के सीजन की टीआरपी कुछ बड़े कारणों से गिर भी सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल हो सकती है और जल्दी ही सलमान शो की शूटिंग भी शुरू करेंगे।

बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले हर कंटेस्टेंट को नियमों की एक बड़ी लिस्ट थमा दी जाती है और उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि अगर वो इन नियमों को तोड़ेंगे तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। वैसे इस बार ये लिस्ट और भी लंबी होने वाली है। सुनने में आया है कि इस बार का शो जंगल थीम पर होगा और इसमें कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
मेकर्स ने इस बार नियम कानून की लिस्ट के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को कोरोनावायरस गाइनलाइन्स की भी एक लिस्ट थमानी होगी। सितंबर से विवादित शो का नया सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार शो को टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने के लिए पहले से भी कहीं ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की टीआरपी गिरने के 8 कारण सामने आए हैं।
शो के मेकर्स अब तक 15 से 20 लोगों को अप्रोच कर चुके हैं, लेकिन आधे से ज्यादा लोगों ने इंकार कर दिया है। इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, चाहत खन्ना, शुभांगी अत्रे, राजीव सेन और जैस्मिन भसीन जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। अब इस सीजन में अगर जाने-पहचाने चेहरे और मशहूर सेलेब्स नहीं दिखेंगे तो टीआरपी तो गिरना तय है।
नए नियमों के मुताबिक कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे से कुछ दूरी पर ही रहना होगा। ऐसे में इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई की गुंजाइश नहीं होगी। और बिग बॉस लड़ाई-झगड़े के लिए ही मशहूर है।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। इस लपेटे में सलमान भी हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सुशांत को कई प्रोडक्शन हाउस में बैन करवाने में उनका भी हाथ था। ऐसे में लोगों ने मेकर्स ने ये भी मांग कर डाली है कि वो सलमान बतौर होस्ट कास्ट ना करें।
पिछले कई सीजन्स में देखा गया है कि सलमान कई बार घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते थे। लेकिन इस बार इस बात का चांस बहुत कम है।
कई लोगों में कोरोना का डर है, जिसके चलते लोग इस शो का हिस्सा बनने में डर रहे हैं। मेकर्स जल्दी ही शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल करने की सोच रहे हैं, लेकिन अभी तक वो आधे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी नहीं बना पाए हैं।
देखा जाए तो जब भी इस शो में कॉमनर्स की एंट्री हुई है, तब इस शो की टीआरपी गिरी है। इस बार भी मेकर्स ने कॉमनर्स को लेने का प्लान बनाया है।
फिल्मों और वेब सीरीज का प्रमोशन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। वैसे, किसी भी प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए बिग बॉस अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन हो सकता है कि कोरोना को देखते हुए मेकर्स इस बार किसी भी फिल्म या वेब सीरीज का प्रमोशन ना करें।
कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते मेकर्स इस बार फैमिली टास्क को भी नजरअंदाज करने की सोच सकते है। इसी टास्क के जरिए तो शो की टीआरपी ऊपर उठती थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।