- Home
- Entertianment
- TV
- शादी के इतने साल बाद मां बनीं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, बेटे को सीने से लगाए मुस्कराती आई नजर
शादी के इतने साल बाद मां बनीं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, बेटे को सीने से लगाए मुस्कराती आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
ज्योत्सना कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रही हैं क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महीने बाद उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। ज्योत्सना ने 14 नवंबर को अपने पिता को उनके प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी। लेकिन 17 नवंबर को उनके पिताजी का निधन हो गया था।
इस घटना के बाद अब जाकर ज्योत्सना की लाइफ में खुशियों ने आई है। 26 जून उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी बिल्कुल नॉर्मल हुई। हालांकि अपनी डिलीवरी को लेकर वे काफी परेशान थी।
उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान उन्होंने हिप्नो बर्थिंग की मदद ली। उनके लेबर रूम में स्पीकर, लैवेंडर एसेंस रखा गया था। हिप्नो बर्थिंग दिमाग को यह सोचने में मदद करता है कि आपके एक बच्चे को इस दुनिया में लेकर आना फिलहाल हो रही पीड़ा से बहुत ज्यादा कीमती हैं।
ज्योत्सना ने बताया था- मुझे विश्वास है, मुझे अपने पिता से बहुत ताकत मिली होगी क्योंकि मुझे लग रहा था कि वे मुझे ऊपर से ताकत भेज रहे थे।
बता दें कि ज्योत्सना ने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया। फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखा। इस दौरान उन्होंने काफी वर्कआउट भी किया, जिसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की।
ज्योत्सना मुस्कान, अग्निफेरा, संतोषी मां, जोधा अकबर और मिसेज कौशिक की पांच बहुए जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। लेकिन उनको ससुराल सिमर का से पहचान मिली। इस शो में उन्होंने खुशी का किरदार निभाया था।
बता दें कि ज्योत्सना लंबे समय से किसी भी टीवी शोज में नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताया।