- Home
- Entertainment
- TV
- शादी के इतने साल बाद मां बनीं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, बेटे को सीने से लगाए मुस्कराती आई नजर
शादी के इतने साल बाद मां बनीं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, बेटे को सीने से लगाए मुस्कराती आई नजर
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ससुराल सिमर का (Sasural Simar ka) की एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला (Jyotsna Chandola) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बेटे को सीने लगाए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में वे अपने लाडले के साथ मुस्कराती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- जय गुरुजी और हां यह हमारा जोनी बेबी है, आप सभी को शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा प्यार और शुक्रिया। जी हां, बेटा हुआ है। हालांकि ज्योत्सना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। बता दें कि 2015 में ज्योत्सना ने एक्टर नितेश सिंह के साथ शादी की थी। शादी के छह साल बाद दोनों पेरेंट्स बने है। उन्होंने अपने बच्चे का नाम जोनी रखा है, जो ज्योत्सना और नीलेश के नाम के पहले अक्षर मिलाकर बनता है। नीचे पढ़े कैसी गुजरा था ज्योत्सना का प्रेग्नेंसी पीरियड और उन्हें किन मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा...

ज्योत्सना कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रही हैं क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महीने बाद उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। ज्योत्सना ने 14 नवंबर को अपने पिता को उनके प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी। लेकिन 17 नवंबर को उनके पिताजी का निधन हो गया था।
इस घटना के बाद अब जाकर ज्योत्सना की लाइफ में खुशियों ने आई है। 26 जून उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी बिल्कुल नॉर्मल हुई। हालांकि अपनी डिलीवरी को लेकर वे काफी परेशान थी।
उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान उन्होंने हिप्नो बर्थिंग की मदद ली। उनके लेबर रूम में स्पीकर, लैवेंडर एसेंस रखा गया था। हिप्नो बर्थिंग दिमाग को यह सोचने में मदद करता है कि आपके एक बच्चे को इस दुनिया में लेकर आना फिलहाल हो रही पीड़ा से बहुत ज्यादा कीमती हैं।
ज्योत्सना ने बताया था- मुझे विश्वास है, मुझे अपने पिता से बहुत ताकत मिली होगी क्योंकि मुझे लग रहा था कि वे मुझे ऊपर से ताकत भेज रहे थे।
बता दें कि ज्योत्सना ने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया। फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखा। इस दौरान उन्होंने काफी वर्कआउट भी किया, जिसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की।
ज्योत्सना मुस्कान, अग्निफेरा, संतोषी मां, जोधा अकबर और मिसेज कौशिक की पांच बहुए जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। लेकिन उनको ससुराल सिमर का से पहचान मिली। इस शो में उन्होंने खुशी का किरदार निभाया था।
बता दें कि ज्योत्सना लंबे समय से किसी भी टीवी शोज में नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।