- Home
- Entertianment
- TV
- तुनिषा शर्मा से मारपीट करता था शीजान खान, इस बात को लेकर होता था विवाद, Rayya Labib का बड़ा दावा
तुनिषा शर्मा से मारपीट करता था शीजान खान, इस बात को लेकर होता था विवाद, Rayya Labib का बड़ा दावा
- FB
- TW
- Linkdin
तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में पूरे देश में लोगों का गुस्सा उफान पर है। इस बीच कोर्ट ने शीज़ान खान की पुलिस कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
मॉडल रय्या लबीब, जिन्होंने पहले दावा किया था कि इस बात की पूरी गुंजाइश है कि तुनिषा प्रेगनेंट हो सकता है, उसने गर्भपात के लिए गोलियों का इस्तेमाल किया हो। वहीं एक्ट्रेस ने अब नए आरोप लगाए हैं।
वहीं रय्या लबीब ने अब इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यु में शीज़ान के बारे में गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने दावा किया कि शीज़ान तुनिशा के साथ मारपीट करता था और गुस्से में चीजों को तोड़ देता था।
रय्या ने यह भी कहा कि शीज़ान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ चैट को हटा दिया था। उसने यह भी आरोप लगाया कि तुनिषा ने शीजान से उसके इस नए अफेयर के बारे में बात की थी।
इससे पहले रय्या लबीब ने पहले दावा किया था कि तुनिषा शर्मा पहले गर्भवती रही होंगी। उसने कहा, “यह बहुत संभव है कि तुनिषा शर्मा गर्भवती थी। ये भी हो सकता है कि मौत के समय वह गर्भवती नहीं थी, लेकिन पहले गर्भवती हो सकती थी और गोलियां खाकर गर्भपात कराया होगा।
लबीब ने कहा कि मैं श्योर नहीं हूं, लेकिन वह किसी बात को लेकर बहुत चिंतित थी। हालांकि, रय्या ने ये जरुर कहा कि तुनिषा अपने को-एक्टर शीज़ान के प्यार में पागल थी और शायद पहले गर्भवती थी और शादी करना चाहती थी ।
मैं उसकी प्रेगनेंसी के मुद्दे के बारे में सौ फीसदी श्योर नहीं हूं, लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह गर्भवती हो सकती है, जो कि उनकी लड़ाई की सबसे बड़ी वजह थी ।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान