- Home
- Entertianment
- TV
- दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह
दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari) की मानें तो वे अब शादी में यकीन नहीं रखती हैं। उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को भी शादी ना करने की सलाह दी है। श्वेता एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रही थीं। एक बार तलाक और दूसरी बार सेपरेशन के दर्द से गुजर चुकीं श्वेता से इस दौरान जब पूछा गया कि अब वे शादी को लेकर क्या सोचती हैं तो उन्होंने कहा, "मैं शादी में यकीन नहीं करती। यहां तक कि मैंने अपनी बेटी को भी शादी ना करने की सलाह दी है।"
- FB
- TW
- Linkdin
श्वेता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, "यह उसकी (बेटी की) जिंदगी है और मैं यह तय नही करती कि उसे इसे कैसे जीना है। लेकिन मैं चाहती हूं कि कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोच ले। सिर्फ इसलिए कि आप रिलेशनशिप में हैं, इसे शादी में बदलने की जरूरत नहीं है। लाइफ में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी, ये नहीं होना चाहिए।"
बकौल श्वेता,"कहने का मतलब यह है कि हर शादी बुरी नहीं होती। मेरे कई दोस्त हैं, जो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। लेकिन मैंने कई ऐसे दोस्त भी देखे हैं, जो अपनी शादी में समझौता करके चल रहे हैं, जो कि उनके और उनके बच्चों के लिए सही नहीं है।"
श्वेता ने कहा, "मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि वह करो, जो तुम्हे ख़ुशी दे। लेकिन इसे समाज के दबाव में मत करो। आप इसे चांस पर नहीं छोड़ सकते। क्योंकि जो ठीक नहीं है, वो तब भी ठीक नहीं होगा, और बदतर भी हो सकता है।" श्वेता ने इस दौरान यह भी कहा कि वे अब अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी महसूस नहीं करतीं।
श्वेता तिवारी की पहली शादी 1998 में राजा चौधरी से हुई थी, जो 2012 में तलाक पर ख़त्म हो गई। श्वेता को राजा से एक बेटी है पलक तिवारी, जो अगले महीने 22 साल की हो जाएगी।
राजा से तलाक के बाद 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन 2019 में उनकी शादी में दिक्कत शुरू हो गईं। अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। अभिनव से श्वेता को लगभग 6 साल का बेटा है, जिसका नाम रेयांश है।
हालिया इंटरव्यू में श्वेता ने बताया, "मैंने अपनी पहली शादी को बचाने की कोशिश की थी, क्योंकि मेरी परवरिश ऐसी थी कि सब समझकर चलना चाहिए। हालांकि, दूसरी शादी में मैंने समय बर्बाद नहीं किया। मुझे पता था कि खराब हो गया है तो खराब होने ही वाला है। मैं लाख कोशिश के बाद भी इसे नहीं बचा पाऊंगी। एक पॉइंट के बाद मैंने इसे ख़त्म करने का फैसला ले लिया।"
बकौल श्वेता, "मैंने एक पल के लिए भी यह नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे। अगर मैं खुद कमाने में सक्षम हूं तो मैं इसके साथ ठीक हूं। लोग मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से एंटरटेन हो सकते हैं। जब आप लोगों की सोच को महत्व नहीं देते तो उनमें इतनी हिम्मत नहीं होती कि वे आपके पास आकर कुछ भी पूछ सकें।"
और पढ़ें...
कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड
शाहरुख़ खान ने 10 साल में इन 7 फिल्मों में किया का कैमियो, कोई डिजास्टर तो कोई फ्लॉप साबित हुई
BRAHMĀSTRA: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद भी 9 फिल्मों से पिछड़ी 'ब्रह्मास्त्र'
इस फिल्म में दिखाया गया था सबसे लंबा रेप सीन, पर्दे पर पार हुई थी वहशीपन और दरिंदगी की हद