- Home
- Entertainment
- TV
- '...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS
'...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS
मुंबई. सीरियल 'देवों के देव... महादेव' (Devon Ke Dev... Mahadev) में माता पार्वती और शक्ति का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ( Sonarika Bhadoria) ने गुपचुप तरीके से लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से सगाई कर ली है। सगाई के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कुछ तस्वीरें साझा कर इस बात की जानकारी दी, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में विकास पारासर उन्हें एक बीच पर अंगूठी पहनाते, उनका माथा चूमते और उन्हें बांहों में लेते नजर आ रहे हैं। नीचे 5 तस्वीरों में देखें कपल का रोमांटिक अंदाज और जानें पूरी डिटेल...

पोस्ट के साथ सोनारिका ने कैप्शन में लिखा है, " सोने जैसे दिल और करिश्माई आत्मा रखने वाले लड़के को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह लड़का जो मेरे दिमाग, मेरे दिल, मेरी आत्मा यहां तक कि मेरी जिंदगी के सबसे अराजक हिस्सों का भी ख्याल रखता है। वह लड़का जो मेरे लिए मेरा सबसे सुरक्षित स्थान और रोमांच दोनों है।"
सोनारिका आगे लिखती हैं, "वह लड़का, जो मेरे लिए हमेशा मजबूती के साथ खड़ा रहता है और हर दिन मुझे ही चुनता है। वह लड़का जो मुझे खुल्लम खुल्ल्ला गहरा और अटल प्यार करता है। वह लड़का जो मुझे ज़मीन देता है, मुझे नम्र और बेहतर इंसान बनाता है। वह लड़का जो मुझपर विश्वास करता है, मेरा साथ देता है और मेरे पक्ष में हमेशा खड़ा रहता है। वह लड़का, जिसने मुझे अपने दिल में बसाया है। जन्मदिन मुबारक हो मंगेतर।"
सोनारिका की पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस अश्नूर कौर ने लिखा है, "OMG! बधाई हो और उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं।" स्वाति राजपूत, सौरभ राज जैन, शहीर शेख, अंकित राज, अर्चनाशर्मा समेत कई अन्य सेलेब्स ने हार्ट की इमोजी और बधाई संदेश लिखकर कपल को बधाई दी।
3 नवम्बर 2020 को सोनारिका भदौरिया और उनके बॉयफ्रेंड विकास पाराशर ने एक पोस्ट के जरिए अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। विकास ने सोनारिका के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, "लिखूं तो क्या लिखूं। तू है ही ऐसी कि वर्ड्स कम पड़ जाते हैं जब लिखने आता हूं हैप्पी बर्थडे भदो (भदौरिया) मेरी परी सी, मेरी सबसे अच्छी, सबसे प्यारी। वैसे हर बर्थडे पे और छोटी हो रही है। आई लव यू।" इसके बाद सोनारिका ने भी कमेंट करते हुए लिखा था, "पारो क्या बोलूं अब। आई लव यू।"
सोनारिका पिछली बार टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नेत्रा का रोल करते दिखी थीं। उन्होंने 'देवों के देव... महादेव' के अलावा 'तुम देना साथ मेरा', 'पृथ्वी वल्लभ- इतिहास भी, रहस्य भी' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
और पढ़ें...
Cannes के रेड कार्पेट पर आने से पहले वायरल हुईं ऐश्वर्या राय का LOOK, लेकिन कुछ और ही है इसकी सच्चाई
Cannes Film Festival को लेकर सामने आया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान, जानिए क्या कहा?
Cannes के रेड कार्पेट पर व्हाइट वन शोल्डर गाउन में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफ़िल, वायरल हो रहीं PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।