- Home
- Entertianment
- TV
- सुशांत सिंह के नाम कमाई करने पर हुई एकता कपूर की फजीहत तो आनन-फानन में उठाना पड़ा ये कदम
सुशांत सिंह के नाम कमाई करने पर हुई एकता कपूर की फजीहत तो आनन-फानन में उठाना पड़ा ये कदम
- FB
- TW
- Linkdin
अब एक बार फिर से एकता को सुशांत के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। इसकी वजह बना है 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' जिसको प्रमोट करने के लिए सुशांत की फोटो का यूज किया गया है।
'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' में सुशांत का फोटो देखकर फैंस भड़क गए है और आरोप लगा रहे हैं कि एकता दिवंगत एक्टर के नाम पर बिजनेस करना चाहती है।
सोशल मीडिया पर हुए इस हंगामे के बीच आनन-फानन ने एकता ने 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' से अपना नाम अलग कर लिया है।
एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी फैन्स को दी है।
एक पोस्ट शेयर करते हुए एकता ने लिखा- 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' मैंने शुरू नहीं किया है। इस फंड को जी टीवी ने बनाया है। ये फंड जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाया गया है। इस फंड के अलावा मैं जी टीवी के और भी कई कैम्पेन का हिस्सा हूं।'
एकता ने आगे लिखा- 'चैनल को जो करना है वह कर सकता है लेकिन मैं अब पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड से खुद को पूरी तरह अलग कर रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में जल्द ही सच सबके सामने आ जाए। सुशांत का नाम किसी भी तरह के नॉन प्रॉफिट एक्टिविटी में न लिया जाए। अगर आपको जरूरी लगता है तो एक बार परिवार से लिखित में मंजूरी ले लें। ताकि भविष्य में आपको किसी कार्यवाही का सामना न करना पड़े।'
एकता कपूर ने मानना है कि किसी भी अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए सुशांत का नाम लेना सही नहीं है। अगर परिवार को ठीक नहीं लगेगा तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एकता का ये बयान उस समय सामने आया है जब सुशांत के परिवार ने पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड पर आपत्ति जताई है।