- Home
- Entertainment
- TV
- 43 की उम्र में भी कुंवारी हैं तारक मेहता की 'अंजली भाभी', बता चुकी हैं आखिर उन्हें चाहिए कैसा पति
43 की उम्र में भी कुंवारी हैं तारक मेहता की 'अंजली भाभी', बता चुकी हैं आखिर उन्हें चाहिए कैसा पति
मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में अंजली भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) 43 साल की हो गई हैं। 9 जून, 1978 को पाटण, गुजरात में पैदा हुईं नेहा ने 20 साल पहले 2001 में आए टीवी सीरियल 'डॉलर बहू' से करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में नेहा ने वैशाली का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने भाभी और रात होने को है जैसे सीरियल किए लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ही मिली। हालांकि अब नेहा इस सीरियल को छोड़ चुकी हैं और उनकी जगह सुनैना फौजदार नई अंजली भाभी के रोल में नजर आती हैं। बता दें कि 43 की उम्र में भी नेहा मेहता अभी कुंवारी हैं। नेहा मेहता ने आखिर क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा...

नेहा ने शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए इस शो में थीं न कि इस शो की वजह से सेलिब्रिटी बनीं हैं। इतना ही नहीं, नेहा ने शो छोड़ने के बाद कहा कि सेट पर उनसे कहा गया था कि काम करना है तो करो वरना छोड़ दो। मेकर्स ने नेहा से यह भी कहा कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनके पास नेहा का रिप्लेसमेंट तैयार है। ऐसे में नेहा ने शो छोड़ने का ही मन बना लिया।
नेहा ने इशारों में ये बात भी कही थी कि सेट पर ‘गुटबाजी’ जैसा माहौल बन गया था। नेहा के मुताबिक, जब बात यहां तक पहुंच गई तो मुझे लगा कि बस अब यहीं रुक जाना चाहिए। सब लोग मुझे समझाते रहे लेकिन कोई भी काम एक टीम वर्क होता है और सभी को इसमें पार्टिसिपेट करना चाहिए। लेकिन मैं अपने साथ अपनी रिस्पेक्ट चाहती हूं और जब वो न मिले तो फैसला लेना पड़ता है।
नेहा ने कहा था- तारक मेहता से पहले भी मैंने इस फील्ड में बहुत काम किया है। तारक मेहता की वजह से मैं सेलेब नहीं बनी हूं। मैं एक सेलेब हूं, इसलिए तारक मेहता कर रही थी। ये शो ऐसा था जिसने मुझे काम दिया, कमाई का अवसर दिया। मैं असित मोदी की बहुत इज्जत करती हूं। वहीं शो से जुड़े अन्य लोगों के लिए भी मेरे मन में रिस्पेक्ट है।
बता दें कि नेहा कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग की दुनिया में हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘तारक मेहता..’ सीरियल से ही मिली। नेहा के पिता प्रसिद्ध गीतकार और कवि हैं। नेहा के घर में पहले से ही फिल्मी माहौल था। इसलिए नेहा भी एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहती थीं। उन्होंने बचपन से ही नृत्य और संगीत सीखना शुरू कर दिया था।
नेहा ने वडोदरा से संगीत में पोस्ट ग्रैजुएशन और इसके बाद अहमदाबाद से डायरेक्शन का कोर्स किया। इसके बाद उन्हें भगवती प्रोडक्शन दिल्ली के स्टार हंट-मल्टी टैलेंट शो (2000) के ऑडिशन में पूरे गुजरात से चुना गया था और वे मुंबई आ गईं। मुंबई पहुंचने के बाद ही उन्हें थिएटर्स के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए। इस तरह उनका एक्टिंग का सफर शुरू हुआ।
इसके बाद उन्होंने ‘तू ही मेरा मौसम’, ‘हृदय-त्रिपुटी’, ‘प्रतिबिंब की परछाई’, ‘मस्ती-मजे की लाइफ’ जैसे अनेक नाटकों में काम किया। इसके बाद उन्होंने हिंदी और गुजराती के कई सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा नेहा ने ‘प्रेम एक पूजा’, ‘जन्मो जनम’, ‘बेटर हाफ’ जैसी गुजराती फिल्मों में भी काम किया।
नेहा मेहता का एक्टिंग का सफर टीवी सीरियल ‘डॉलर बहू’ से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘भाभी’ सीरियल में काम किया। शुरुआती दौर में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली तो वे मुंबई से वापस गुजरात आ गईं। यहां एक-दो साल रहने के दौरान उन्होंने कई छोटे-मोटे गुजराती सीरियल्स में काम किया।
इसी दौरान 2008 में उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में अंजली भाभी का रोल मिला। इस सीरियल में आने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। देखते ही देखते उनके पास सीरियल्स की लाइन लग गई।
नेहा मेहता अब तक सिंगल हैं। इस बारे में नेहा का कहना है कि फिलहाल उन्हें शादी की जल्दी नहीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने होने वाले पति के बारे में ये जरूर कहा था कि उन्हें ऐसा पति चाहिए, जो रिलेशन को गंभीरता से लेता हो।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।