- Home
- Entertainment
- TV
- क्या आप जानते है 1 एपिसोड का कितना चार्ज करते है Kapil Sharma, कॉमेडी करने की इतनी फीस लेते है 7 स्टार्स
क्या आप जानते है 1 एपिसोड का कितना चार्ज करते है Kapil Sharma, कॉमेडी करने की इतनी फीस लेते है 7 स्टार्स
मुंबई. कोरोना की दहशत हर तरफ फैली हुई है। हर रोज सैंकड़ों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह भी जा चुके है। इस समय महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में फिल्मों के साथ ही टीवी शोज की शूटिंग को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइ्स जारी की गई है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य सभी की सुरक्षा है। आपको बता दें कि कुछ टीवी शोज को तो कोरोना काल में बम्पर टीआरपी मिल रही है। अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है ऐसे ही शोज हैं, जिन्हें दर्शकों बहुत पसंद कर रहे हैं। इनके अलावा कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा जल्द ही अपना कॉमेडी शो एक नए कलेवर में दर्शकों के सामने पेश करेंगे, जिसको लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही है। कपिल का कॉमेडी शो सबसे प्रॉफिटेबल शो है, जिसकी कमाई का बड़ा हिस्सा इसके स्टार्स घर ले जाते हैं। आइए इस शो से जुड़े सेलेब्स की फीस के बारे में आज आपको बताते हैं। कॉमेडियन की फीस के आंकड़े इंटरनेट पर मौजूद है।
कपिल शर्मा को एक एपिसोड के लिए 30-35 लाख रुपए मिलते है। कपिल शो को होस्ट भी करते हैं और अलग-अलग किरदार भी निभाते हैं। खबरों की मानें तो शो के अगले सीजन के लिए उन्हें एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपए मिलेंगे।
कॉमेडियन भारती सिंह शो के हर एपिसोड में दिखाई नहीं देती हैं। वो लिमिटेड एपिसोड में आती हैं। उन्हें एक एपिसोड के करीब 12 लाख रुपए मिलते हैं।
कृष्णा अभिषेक शो में सपना का किरदार निभाते हैं। उन्हें एक एपिसोड के करीब 12 लाख रुपए दिए जाते हैं।
एक्ट्रेस और लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह को द कपिल शर्मा शो को जज करने के लगभग 12 लाख रुपए दिए जाते हैं।
कपिल शर्मा के खास दोस्त और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर को एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपए मिलते हैं। वो शो पर चंदू चायवाले का किरदार निभाते हैं।
टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती की कॉमेडी को भी ऑडियंस खूब पसंद करती हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए लगभग 7 लाख रुपए दिए जाते हैं।
कॉमेडियन कीकू शारदा एक एपिसोड के 5 लाख रुपए मिलते हैं। वो शो में कई किरदार निभाते हैं।