- Home
- Entertianment
- TV
- Tunisha Sharma suicide case : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत में लव ज़िहाद एंगल ! बीजेपी विधायक का बड़ा बयान
Tunisha Sharma suicide case : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत में लव ज़िहाद एंगल ! बीजेपी विधायक का बड़ा बयान
- FB
- TW
- Linkdin
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ( Tunisha Sharma) की मौत के बाद, पुलिस ने उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को आईपीसी के धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ( MLA Ram Kadam ) ने रविवार को कहा कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी और उनकी फैमिली को जस्टिस मिलेगा, उन्होंने कहा कि लव जिहाद के एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी ।
एसएलए राम कदम ने दो टूक लहज़े में कहा कि “तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। हम पता लगाएंगे कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं और अगर जुड़ा है तो इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों और लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा।
एक्ट्रेस की फैमिली के बताए मुताबिक जब से तुनिषा को ये पता चला है था कि शीजान की लाइफ मे कोई और लड़की आ गई है, तब से वो बहुत डिप्रेशन में थीं ।
तुनिषा शर्मा डिप्रेशन के बावजूद अपने टीवी शो, अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग कर रही थीं । वहीं अचानक ऐसा कुछ हुआ किएक्ट्रेस ने नयागांव में मेकअप रूम में सीरीयल के सेट पर खुदकुशी करके इस दुनिया को अलविदा कह दिया । इससे पहले तुनिषा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तुनिषा के परिवार के मुताबिक उनकी बेटी शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थी, हालांकि उन्होंने तुनिषा के प्रिगनेंट होने की खबरों को गलत बताया है।
तुनिषा के परिजनों ने बताया कि उन्हें पता चला था कि शीजान किसी और लड़की के साथ भी प्यार की पींगे बढ़ा रहा है, इसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थी ।
शीजान को खुदकुशी के लिए प्रेरित किए जाने के लिए मुंबई की वसई अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल