- Home
- Entertianment
- TV
- पत्नी के साथ रोमांटिक हुए TV के नैतिक, हॉलडे पर कभी Kiss करते तो कभी गले लगाते आए नजर
पत्नी के साथ रोमांटिक हुए TV के नैतिक, हॉलडे पर कभी Kiss करते तो कभी गले लगाते आए नजर
| Published : Nov 23 2019, 02:02 PM IST
पत्नी के साथ रोमांटिक हुए TV के नैतिक, हॉलडे पर कभी Kiss करते तो कभी गले लगाते आए नजर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
करन और निशा ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और फिर नवंबर 2012 में शादी कर ली थी।
26
'बिग बॉस-10' के कंटेस्टेंट रहे करन फिलहाल किसी भी शो में नजर नहीं आ रहे हैं।
36
बात अगर निशा की करें तो वो इन दिनों ब्रेक पर हैं।
46
निशा पहले 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' (2012), 'आने वाला पल' (2001), 'केसर' (2007) में काम कर चुकी हैं।
56
करन और निशा रियलिटी शो 'नच बलिए' (2012-13) में साथ नजर आ चुके हैं।
66
निशा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वो फिल्म 'रफू चक्कर' (2008), 'हंसते-हंसते' (2008), 'जैक एंड झोल' (2010), 'टॉम डिक हैरी रॉक अगेन' (2011) में नजर आ चुकी हैं।