- Home
- Entertainment
- TV
- 'KBC' में महिला ने सरेआम की बेइज्ज़ती तो उतर गया था शाहरुख़ खान का चेहरा, जानिए ऐसी क्या डिमांड कर बैठे थे?
'KBC' में महिला ने सरेआम की बेइज्ज़ती तो उतर गया था शाहरुख़ खान का चेहरा, जानिए ऐसी क्या डिमांड कर बैठे थे?
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर सीजन शानदार रहा है, सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़कर। 22 जनवरी 2007 से शुरू हुए केबीसी के तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने नहीं, बल्कि शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था और लोगों ने उन्हें सिरे से नकार दिया था। लोगों को शाहरुख़ खान का अंदाज़ पसंद नहीं आया था। यहां तक कि शो की वजह से शाहरुख़ खान को नेशनल टीवी पर एक महिला से बेइज्ज़ती भी झेलनी पड़ी थी। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा आखिर शाहरुख़ की किस डिमांड को महिला ने ठुकरा दिया था...

दरअसल, शो में कंटेस्टेंट के तौर पर दिल्ली की लेक्चरर अर्चना शर्मा पहुंचीं थीं। उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता और 2 करोड़ रुपए जीतने के इरादे से हॉट सीट तक पहुंच गईं। अर्चना शाहरुख की बिल्कुल भी प्रशंसक नहीं थीं।
अर्चना ने हॉट सीट पर पहुंचकर कहा, "मैंने आपकी फ़िल्में देखी हैं, लेकिन शुरू में मुझे नहीं लगा था कि आप अच्छे एक्टर हैं।" इस पर शाहरुख़ खान ने अपने होंठों पर मुस्कराहट बिखेरी। अर्चना ने आगे कहा, "मैंने देखा है कि अगर आप खुद के प्रति ईमानदार हैं तो आप सहमत होंगे तो आप कई मायनों में शम्मी कपूर की तरह हैं।" उन्होंने शाहरुख़ की तारीफ़ में कहा कि उनकी आंखें बेशकीमती हैं। लेकिन असली कहानी अर्चना के आखिरी सवाल के समय दिखाई दी थी।
दरअसल, अर्चना अपनी सभी लाइफ लाइंस का इस्तेमाल कर चुकी थीं और एक सवाल पर अटक गई थीं । ऐसे में शाहरुख ने उन्हें सलाह दी थी कि वे शो छोड़ सकती हैं और इसके लिए उन्हें कहना होगा, "शाहरुख़ मुझे गले लगा लो।"
अर्चना ने काफी सोच-विचार के बाद शो छोड़ने का फैसला लिया और कहा, "ओके मिस्टर खान, मैं इस स्टेज पर कोई रिस्क नन्ही लेना चाहूंगी। मुझे इस शो में आपसे गले मिलने का कोई शौक नहीं है। मैं शो छोड़ती हूं।"
अर्चना की बातें सुनकर एकबारगी शाहरुख़ का चेहरा उतर गया। फिर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मेरी आंखों में आंसू आने वाले हैं। मुझे गले लगाने का शौक इसलिए है कि आप कितनी खूबसूरती से खेलीं और मैं चाहता था कि आपके साथ उस खूबसूरती और उस प्यार को बांट सकूं। आपकी दुआएं ले सकूं।"
शाहरुख़ ने अंत में अर्चना से गुजारिश करते हुए कहा, "मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि अगर मैं अपनी तरफ से यह चैक आपकी मांजी को देकर आऊं तो क्या आप बुरा मानेंगी? क्योंकि वो मुझसे गले जरूर मिलेंगी।" अर्चना ने इसके लिए हामी भर दी थी।
बता दें कि यह इकलौता ऐसा सीजन था, जिसमें कोई भी करोड़पति नहीं बन पाया था। सीजन इस कदर फ्लॉप हुआ कि स्टार प्लस ने इसे आगे ही नहीं बढ़ाया। बाद में सोनी टीवी ने इसके अधिकार खरीद लिए और फिर अमिताभ बच्चन ने चौथे सीजन से ऐसी धुआंधार वापसी की कि कभी पलटकर नहीं देखा।
और पढ़ें...
Laal Singh Chaddha का नाम सुनते ही भड़के अन्नू कपूर, आमिर खान को लेकर कह गए कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी
बिन ब्याही मां बनाने वाले एक्स-बॉयफ्रेंड पर नीना गुप्ता का बड़ा बयान, जानिए आखिर क्या कह गईं ऐसा?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।