- Home
- Entertainment
- TV
- कौन थी 20 साल की यह खूबसूरत एक्ट्रेस, टीवी शो के मेकअप रूम में लटकी मिली जिसकी लाश?
कौन थी 20 साल की यह खूबसूरत एक्ट्रेस, टीवी शो के मेकअप रूम में लटकी मिली जिसकी लाश?
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) का निधन हो गया है। उनकी लाश उनके ही शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मिली है, जिसमें वे शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्होंने ख़ुदकुशी की है। वालिव पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि एक्ट्रेस ने खुद एक मेकअप रूम में पंखे से लटककर जान दी है। 20 साल की एक्ट्रेस ने यह कदम क्यों उठाया? यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। आइए आपको बताते हैं कौन थीं तुनिशा शर्मा और क्या है उनकी मौत का पूरा मामला...

पुलिस के बयान के मुताबिक़, नायगांव के रामदेव स्टूडियो में शूट चल रहा था। ब्रेक के दौरान एक्ट्रेस बाथरूम गई और खुद को फंदे से लटका लिया। सेट पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर हमारी टीम घटना स्थल पर है और जांच कर रही है। हम सभी (कास्ट और क्रू मेंबर्स) के बयान दर्ज करेंगे।"
2 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में जन्मी तुनिशा शर्मा ने टीवी की दुनिया में कदम 2015 में तब रखा था, जब वे महज 13 साल की थीं। उनका पहला टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' था। इस शो में उन्होंने चांद कंवर का किरदार निभाया था।
2016 में कलर्स चैनल के शो 'चक्रवर्ती अशोका सम्राट' में उन्होंने राजकुमारी अहंकारा का किरदार निभाया था और यही वो शो था, जिससे उन्हें असली पहचान मिली थी।
2016 में तुनिशा शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 'फितूर' थी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में कटरीना के किरदार का नाम फिरदौस था और इस किरदार का बचपन तुनिशा शर्मा ने निभाया था।
तुनिशा के टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने 'गब्बर पूंछवाला', शेर-ए-पंजाब : महाराजा रंजीत सिंह', 'इंटरनेट वाला लव', 'इश्क शुभानअल्लाह' और 'हीरो - गायब मोड़ ओन' जैसे शोज में भी उन्होंने काम किया था।
फिल्मों की बात करें तो उन्हें 'फितूर' के अलावा 'बार-बार देखो', 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं।
तुनिशा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे। मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे सेट पर मेकअप कराती नजर आ रही थीं।
मौत से कुछ घंटे पहले तुनिशा ने एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम फीड पर साझा की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "जो लोग अपने पैशन से प्रेरित होते हैं, वे रुकते नहीं हैं।"
और पढ़ें...
दिशा पाटनी ने बॉडीसूट के ऊपर पहना कमर से नीचे का पेंट, भड़के लोग बोले- दूसरी उर्फी जावेद बन रही है
200 करोड़ में बन रही इस फिल्म से साउथ सिनेमा में एंट्री लेंगे बॉबी देओल, सामने आया जबर्दस्त लुक
14 करोड़ से ज्यादा का घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा?
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं 'गोपी बहू'? दावे पर भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।