- Home
- Religion
- Spiritual
- भाग्य नहीं दे रहा साथ तो करें इन 6 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती हैं परेशानियां
भाग्य नहीं दे रहा साथ तो करें इन 6 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती हैं परेशानियां
उज्जैन. ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली में कोई ग्रह दोष हो तो धन संबंधी कार्यों में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। साथ ही, घर-परिवार में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुंडली के दोष दूर करने के लिए उपाय भी बताए गए हैं। जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार कुछ ऐसे उपाय जिनसे ये समस्याएं दूर हो सकती हैं...
16

1. किसी किन्नर को शुभ चीजें जैसे श्रृंगार का सामान, चावल और धन का दान करें। पैर छूकर आशीर्वाद लें। इस उपाय से सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो सकती हैं।
26
2. घर की पश्चिमी दिशा में 14 दीपक पूर्वजों के नाम से जलाएं। ये उपाय अमावस्या से पहले आने वाली चतुर्दशी तिथि पर कर सकते हैं।
36
3. रोज एक मुट्ठी चावल किसी ऐसे सरोवर या तालाब में बहाएं जहां मछलियां हों। अपने इष्टदेव से बाधाएं दूर करने की प्रार्थना करें।
46
4. घर में जहां धन रखते हैं, वहां श्रीयंत्र रखें। रोज इस यंत्र की पूजा करें।
56
5. किसी शुभ मुहूर्त में एक आंवला लें और उस पर सिंदूर लगाएं, लाल चुनरी अर्पित करें। आंवले की पूजा करें। इस उपाय से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
66
6. साफ-सफाई करने वाली किसी सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान उपहार में दें।
Latest Videos