इन 7 उपायों से पति-पत्नी में बढ़ता है प्रेम, घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि
- FB
- TW
- Linkdin
1. पूर्णिमा पर पत्नी चावल की खीर बनाए और पहले इसका भोग भगवान को लगाए। बाद में पति-पत्नी साथ में बैठकर ये खीर खाएं।
2. कई बार घर की नेगेटिवीटी के कारण भी पति- पत्नी में विवाद होने लगते हैं। इसके लिए रोज घर में गौमूत्र का छिड़काव करें।
3. कनेर के फूल को पानी में पीसकर पति के माथे पर तिलक लगाने से भी पति- पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
4. पति-पत्नी रोज एक साथ भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करें। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।
5. पति अगर ज्यादा गुस्से वाला हो तो पत्नी रोज किसी शिव-पार्वती मंदिर में जाए और लाल फूल अर्पित करे।
6. पति-पत्नी रोज केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं या केले की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने सीधे हाथ में बांधें।
7. पति-पत्नी दोनों प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु के मंदिर जाएं और पीले वस्त्र, पीले फल व मिठाई अर्पित करें।