- Home
- Religion
- Spiritual
- उपाय: मंगलवार को कागज पर इस विधि से बनाएं स्वस्तिक, पूजा के बाद तिजोरी में रखें
उपाय: मंगलवार को कागज पर इस विधि से बनाएं स्वस्तिक, पूजा के बाद तिजोरी में रखें
उज्जैन. मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करने से हर परेशानी दूर हो सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, हनुमानजी की पूजा से ग्रहों से संबंधित दोष भी कम होते हैं। इसलिए अगर रोज हनुमानजी की पूजा न कर पाएं तो सिर्फ मंगलवार को ही कुछ आसान उपाय जरूर करना चाहिए। ये उपाय इस प्रकार हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
सिंदूर और चमेली के तेल से एक कागज पर स्वस्तिक बनाएं और हनुमानजी की पूजा में रखें। पूजा के बाद इस कागज को तिजोरी या धन स्थान पर रखें। ऐसा करने से खर्च में कमी हो सकती है और धन लाभ के योग बन सकते हैं।
हर मंगलवार को हनुमानजी की मूर्ति पर लाल गुलाब की माला चढ़ाएं। इस उपाय से कुंडली के दोष और धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
बिजनेस में हो रहे नुकसान को रोकने के लिए मंगलवार को सिंदूरी लंगोट हनुमानजी को चढ़ाएं। इससे बिजनेस में फायदा हो सकता है।
किसी हनुमान मंदिर में बैठकर ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें। ये उपाय सभी बाधाएं दूर कर सकता है।
दोपहर के समय बजरंग बली को गुड़, घी, गेहूं के आटे से बनी रोटी के चूरमें का भोग लगाएं। इससे हनुमानजी प्रसन्न होते हैं।