उपाय: सुख-समृद्धि के लिए सप्ताह में किस दिन कौन-से देवता को क्या चीज चढ़ानी चाहिए?
First Published Nov 27, 2020, 11:31 AM IST
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर वार का खास संबंध किसी-न-किसी भगवान से माना जाता है। अगर संबंधित दिन पर भगवान की पूजा-अर्चना की जाए, उनके मंदिरों में जाकर उनके दर्शन किए जाएं और भगवान को 1 खास वस्तु चढ़ाई जाए तो मनचाहा फल मिलता है। जानिए, किस दिन कौन-से भगवान के मंदिर जाने पर और कौन-सी 1 खास चीज चढ़ाने पर घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है…
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?