कुंडली में है मंगल दोष या अंगारक योग तो 2 मार्च को करें ये आसान उपाय
| Published : Mar 02 2021, 10:32 AM IST
कुंडली में है मंगल दोष या अंगारक योग तो 2 मार्च को करें ये आसान उपाय
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
1. अंगारक चतुर्थी के योग में मंगलदेव की पूजा करें और उपवास रखें।
28
2. मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
38
3. पानी में लाल चंदन या थोड़ा सा कुंकुम पाउडर डालकर स्नान करें।
48
4. अंगारक चतुर्थी के योग में मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें और रोज इसकी पूजा करें।
58
5. मूंगा रत्न, मसूर की दाल, तांबा, गुड़, घी का दान करें।
68
6. किसी ज्योतिषी से जानकारी लेकर मूंगा रत्न धारण करें।
78
7. अंगारक चतुर्थी के योग में भात पूजा करने से भी मंगलदेव प्रसन्न होते हैं।
88
8. हनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगएं।