केतु ने बदली राशि, इसके अशुभ फल से बचने के लिए करें इन 7 में से कोई 1 उपाय
| Published : Sep 23 2020, 11:23 AM IST
केतु ने बदली राशि, इसके अशुभ फल से बचने के लिए करें इन 7 में से कोई 1 उपाय
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
1. दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को व्रत रखें।
27
2. भैरवजी की उपासना करें। केले के पत्ते पर चावल का भोग लगाएं।
37
3. प्रतिदिन शाम को गाय के घी का दीपक तुलसी के पौधे के सामने लगाएं।
47
4. हरा रुमाल सदैव अपने साथ में रखें, बरफी के चार टुकड़े बहते पानी में बहाएं।
57
5. तिल के लड्डू सुहागिनों को खिलाएं और तिल का दान करें।
67
6. कन्याओं को रविवार के दिन मीठा दही और हलवा खिलाएं।
77
7. कृष्ण पक्ष में प्रतिदिन शाम को एक दोने में पके हुए चावल लेकर उस पर मीठा दही व काले तिल डाल कर दान करें। अगर दान न कर पाएं तो यह दोना पीपल के नीचे रखकर केतु दोष शांति के लिए प्रार्थना करें।