6 उपाय: बहुत काम का होता है काला तिल, इसके उपायों से दूर हो सकती हैं अनेक परेशानियां
First Published Aug 16, 2020, 2:32 PM IST
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में रखी छोटी-छोटी चीजों से भी समस्याओं का निदान पाया जा सकता है।

1. काम में बाधा आ रही हो तो रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डालकर शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र अर्पित करें। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

2. कुंडली में शनि खराब अवस्था में हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करें। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।

3. दूध में काले तिल मिलाकर प्रत्येक शनिवार को पीपल पर चढ़ाएं, इससे बुरा समय जल्दी ही खत्म हो जाएगा।

4. राहु-केतु की शांति के लिए काले तिल का दान करना चाहिए कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि में भी यह उपाय किया जा सकता है।

5. पैसों की तंगी है तो हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

6. यदि आप या आपके परिवार में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा है तो हर रोज शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से रोग दूर होते है।
Today's Poll
एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चों के लिए कौन सी क्लास का ऑनलाइन एजुकेशनल कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं?