रोज ये 5 चीजें पानी में डालकर दें सूर्य को अर्ध्य, मिल सकते हैं अनेक फायदे
उज्जैन. ऋग्वेद के अनुसार, सूर्यदेव में पापों से मुक्ति दिलाने, रोगों का नाश करने, आयु और सुख में वृद्धि करने व गरीबी दूर करने की अपार शक्ति है। ब्रह्मपुराण के अनुसार, सूर्यदेव सर्वश्रेष्ठ देवता हैं। इनकी उपासना करने वाले भक्त जो सामग्री इन्हें अर्पित करते हैं, सूर्यदेव उसे लाख गुना करके लौटाते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, रोज सुबह तांबे के लोटे में पानी लेकर उसमें कुछ खास चीजें मिलाकर सूर्यदेव को चढ़ाई जाए तो कई तरह के लाभ हो सकते हैं, जैसे-
- FB
- TW
- Linkdin
1. तांबे के लोटे में पानी लेकर उसमें लाल रंग के फूल व कुंकुम मिलाने से सूर्यदोष में कमी आती है।
2. सूर्य को जल देते समय पानी में काले तिल डालने से पितृ दोष से राहत मिलती है।
3. धन लाभ चाहते हैं तो सूर्यदेव को जल चढ़ाते समय पानी में केसर डालें।
4. पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर सूर्य को अर्ध्य देने से विवाह के योग बन सकते हैं।
5. सूर्य को अर्ध्य देते समय पानी में चावल डालने से सभी तरह की सुख-सुविधाएं मिल सकती हैं।