रोज ये 5 चीजें पानी में डालकर दें सूर्य को अर्ध्य, मिल सकते हैं अनेक फायदे
| Published : Jun 23 2020, 02:02 PM IST
रोज ये 5 चीजें पानी में डालकर दें सूर्य को अर्ध्य, मिल सकते हैं अनेक फायदे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
1. तांबे के लोटे में पानी लेकर उसमें लाल रंग के फूल व कुंकुम मिलाने से सूर्यदोष में कमी आती है।
25
2. सूर्य को जल देते समय पानी में काले तिल डालने से पितृ दोष से राहत मिलती है।
35
3. धन लाभ चाहते हैं तो सूर्यदेव को जल चढ़ाते समय पानी में केसर डालें।
45
4. पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर सूर्य को अर्ध्य देने से विवाह के योग बन सकते हैं।
55
5. सूर्य को अर्ध्य देते समय पानी में चावल डालने से सभी तरह की सुख-सुविधाएं मिल सकती हैं।