- Home
- Religion
- Spiritual
- 20 अक्टूबर की रात को करें ये 3 उपाय, इनसे दूर हो सकती है पैसों की तंगी और बेड लक
20 अक्टूबर की रात को करें ये 3 उपाय, इनसे दूर हो सकती है पैसों की तंगी और बेड लक
- FB
- TW
- Linkdin
शिवजी ने अपने मस्तक पर चंद्र धारण किया हुआ है, इसीलिए शिवजी की पूजा से चंद्रदेव भी प्रसन्न होते हैं और कुंडली के चंद्र संबंधी दोष भी दूर होते हैं। इस पूर्णिमा पर शिवजी के लिए यह उपाय करेंगे तो लक्ष्मी कृपा प्राप्त हो सकती है। शरद पूर्णिमा की रात में आप शिवजी को खीर का भोग लगाएं। खीर घर के बाहर या छत पर चंद्र के प्रकाश में रखकर बनाएं। भोग लगाने के बाद खीर का प्रसाद ग्रहण करें। इस उपाय से मानसिक शांति तो मिलेगी। साथ ही, आर्थिक लाभ मिल सकता है। यह खीर स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद रहती है।
शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) की रात में महालक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और महालक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें। इसके लिए कमल के गट्टे की माला से जाप करना चाहिए।
मंत्र- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:।
शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) की रात में हनुमानजी के सामने चौमुखा दीपक जलाएं। इसके लिए आप मिट्टी का एक दीपक लें और उसमें तेल या घी भरें। इसके बाद दीपक में रुई की बत्तियां ऐसे लगाएं कि बत्तियों को चारों ओर से जलाया जा सके। दीपक लगाने के साथ ही हनुमान चालीसा का जाप करें। यदि हनुमान चालीसा का जप नहीं कर पा रहे हैं तो सीताराम-सीताराम या श्रीराम के नाम का जप करें।
शरद पूर्णिमा के बारे में ये भी पढ़ें
किस दिन मनाए शरद पूर्णिमा उत्सव, शुभ फल पाने के लिए इस दिन कौन-से काम करें?
शरद पूर्णिमा को लेकर पंचांग भेद, 2 दिन मनाया जाएगा ये पर्व, जानिए क्यों खास है ये दिन
20 अक्टूबर की रात को करें ये 3 उपाय, इस दूर हो सकती है पैसों की तंगी और बेड लक