ये 7 उपाय करके घर को बचा सकते हैं बुरी नजर से, नहीं होगा कोई तनाव
| Published : Sep 28 2020, 01:28 PM IST
ये 7 उपाय करके घर को बचा सकते हैं बुरी नजर से, नहीं होगा कोई तनाव
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
1. घर के मुख्य द्वार पर हनुमानजी की फोटो या छोटी सी मूर्ति लगाएं। इससे घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी।
27
2. घर के बाहर नीबू-मिर्च बांधें। इसके असर से घर को बुरी नजर नहीं लगती है।
37
3. घर के मुख्य द्वार सोमवार को रुद्राक्ष की एक माला टांग दें।
47
4. घर में कहीं भी एकदम अंधेरा न रखें।
57
5. शाम को घर में झाड़ू न लगाएं। अगर सफाई करना ज्यादा जरूरी हो तो कचरा एक जगह इकट्ठा कर लें, लेकिन घर से बाहर न फेकें।
67
6. अपनी वर्किंग टेबल के पास भरा हुआ पीने के पानी का गिलास हमेशा रखा रहने दें। गिलास का पानी रोज बदलें।
77
7. घर के बाहर प्रवेश द्वार पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है।